Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone 14 Pro से बना डाली बॉलिवुड फिल्म Fursat, Apple सीईओ ने...

iPhone 14 Pro से बना डाली बॉलिवुड फिल्म Fursat, Apple सीईओ ने की जमकर तारीफ


नई दिल्ली। एक वक्त था, जब महंगे कैमरों से बॉलिवुड फिल्में बना करती थी। हालांकि टेक्नोलॉजी का दौर बदल चुका है। आज बड़े और महंगे कैमरों की जगह स्मार्टफोन सभी काम कर रहा है। इसका एक नमूना बॉलिवुड फिल्म Fursat में देखने को मिला। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने बनाया है। खास बात यह है कि इस फिल्म को iPhone 14 Pro से शूट किया गया है। यह फिल्म उन लोगों के लिए मिशाल है, जो हमेशा संसाधनों का रोना रोते हैं। विशाल भारद्वाज ने साबित कर दिया कि अगर जज्बा हो, तो कम संसाधन में भी अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं।

टिम कुक ने की जमकर तारीफ
iPhone 14 से फिल्म बनाने वाले विशाल भारद्वाज की तारीफ में खुद Apple के सीईओ टिम कुक उतर आए हैं। उन्होंने फिल्म के ‘सिनेमैटोग्राफी और कोरियोग्राफी’ की जमकर सराहना की है। बता दें कि यह एक 30 मिनट की फिल्म है, जिसे हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। फिल्म में ईशान खट्टर और वामीका गब्बी मेन रोल में है।

Apple iPhone 14 Pro में क्या है खास
बता दें कि Apple iPhone 14 Pro को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 14 Pro स्मार्टफोन 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन में पिल शेप नॉच दिया गया है। फोन को टाइटेनियम एलॉय फ्रेम से बनाया गया है।

Apple iPhone 14 की कीमत
Apple iPhone 14 स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB मॉडल 1,23,999 रुपये में आता है। वही 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,52,999 रुपये में आता है। जबकि Apple iPhone 14 के 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये में आएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments