ऐप पर पढ़ें
Google Pixel 8 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाले मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन में से एक है, यही वजह है की इस फोन से जुड़ी कई तरह की जानकारी लीक हो रही है। हालांकि Google ने Google Pixel 8 सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन Google Pixel 8 को लेकर काफी सारी जानकारी सामने आ गई हैं जिसमें लेटेस्ट अपडेट फोन की कीमत को लेकर है। इसके साथ ही फोन के अपग्रेड और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स की हम आपको बता रहे हैं:
Google Pixel 8 सीरीज़ की लॉन्च डेट
टिपस्टर्स के अनुसार ऐप्पल के iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के एक महीने बाद अक्टूबर में गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन आएगा।
Poco के 50MP कैमरे वाले फोन पर धांसू डील, 8 हजार रुपये से कम हुई कीमत
लॉन्च से पहले Google Pixel 8 की कीमत हुई लीक
टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53450 रुपये और इसे हैवी वर्जन की कीमत लगभग 57570 रुपये हो सकती है. जिसका मतलब है कि कंपनी Pixel 7 सीरीज की तुलना में Pixel फोन की कीमत में वृद्धि करेगी। Pixel 7 सीरीज़ के बेस वैरिएंट को लगभग 49330 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था और अगर रिपोर्ट्स को सच माना जाए तो Pixel 8 की भारतीय कीमत 60,000 रुपये तक जाएगी।
Google Pixel 8 अपग्रेड
रिपोर्ट आगे बताती है कि बढ़ी हुई कीमत उन सुधारों के कारण हो सकती है जो Google करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी एक बेहतर कैमरा और डिस्प्ले पर काम कर रही है।
200MP कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, बड़े डिस्काउंट के बाद खुश कर देगी कीमत
Google Pixel 8 स्पेसिफिकेशन (लीक)
रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 8 में 6.17-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz के रिफ्रेश रेट पैनल और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन आगामी Tensor G3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यह एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ बॉक्स पर चलेगा। स्मार्टफोन में 20 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4485mAh की बैटरी हो सकती है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी शूटर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 11MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।