ऐप पर पढ़ें
दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स की बात करें तो Apple iPhone का नाम ऊपर आता है। पिछले साल सितंबर में लॉन्च iPhone 15 ने भारत के 10 सबसे पॉप्युलर स्मार्टफोन्स की लिस्ट में जगह बनाई है और अब इसपर 12,000 रुपये के बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। केवल 7 जनवरी तक के लिए iPhone 15 को ओरिजनल कीमत के मुकाबले सस्ते में खरीदा जा सकता है।
आप लंबे वक्त से आईफोन खरीदना चाह रहे थे और अच्छी डील का इंतजार था को नए साल पर नया iPhone 15 खरीदने का वक्त आ गया है। लेटेस्ट आईफोन मॉडल पर बंपर डिस्काउंट का फायदा Vijay Sales की ओर से इसकी Apple Days Sale के दौरान दिया जा रहा है। यह सेल शुरू हो चुका है और 7 जनवरी तक चलेगी। Vijay Sales के 130 स्टोर्स के अलावा वेबसाइट पर भी यह डील मिल रही है।
साल 2023 में भारतीय मार्केट में हिट रहे ये 10 स्मार्टफोन, लिस्ट के कुछ नाम चौंका देंगे
डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं iPhone 15
भारतीय मार्केट में iPhone 15 को 12 सितंबर को लॉन्च किया गया था और इसकी मार्केट में सेल 22 सितंबर को शुरू हुई थी। फोन को 128GB बेस वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 512GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में 109,900 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Vijay Sales पर iPhone 15 के बेस वेरियंट को ग्राहक 70,990 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं लेकिन अन्य ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। उदाहरण के लिए, HDFC बैंक कार्ड के साथ भुगतान की स्थिति में 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह कुल डिस्काउंट वैल्यू 12,000 रुपये पर पहुंच गई है। अन्य बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी इसपर दिए गए हैं।
न्यू ईयर पर बल्ले-बल्ले! 49 रुपये में 19 OTT सेवाओं का मजा, बड़ा मौका
इन ऐपल भी प्रोडक्ट्स पर मिल रही छूट
iPhone 15 Pro के 1TB स्टोरेज वाले प्रीमियम वेरियंट को 162,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है, वहीं बैंक ऑफर के साथ इस वेरियंट की कीमत 159,990 रुपये रह जाती है। iPad 9th Gen को 27,900 रुपये और iPad 10th Gen को 33,430 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा MacBook Pro मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है और HDFC बैंक कार्ड्स के साथ 5000 रुपये की सीधी छूट मिल जाती है।