Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetiphone 15 coulc be yours under rupees 40000 in amazon and flipkart...

iphone 15 coulc be yours under rupees 40000 in amazon and flipkart deal – Tech news hindi – लपक लो डील! iPhone 15 पर आज सबसे बड़ा ऑफर, 40 हजार रुपये से कम हुई कीमत, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

iPhone 15 लेने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट के कारण प्लान टाल रहे हैं, तो अब देर करने की जरूरत नहीं है। अमेजन और फ्लिपकार्ट की धांसू डील में आप iPhone 15 को बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। आईफोन 15 के 128जीबी वेरिएंट का MRP 79,900 रुपये है, लेकिन अमेजन की डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 74,490 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 34500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। 

एक्सचेंज में फुल अडिशनल डिस्काउंट मिलने पर यह फोन 77,490 – 34,500 यानी 42,990 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 5 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। इन ऑफर के साथ आप अमेजन से 40 हजार रुपये से कम में नया आईफोन खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ऑफर

फ्लिपकार्ट की बात करें, तो आईफोन 15 का 128जीबी वाला वेरिएंट यहां 79,900 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 37,500 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 79,900 – 37500 यानी 42,400 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 5 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो जाएगी। ध्यान रहे कि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपने पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले डाइनैमिक आइलैंड फीचर के साथ आता है। 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी A16 बाओनिक चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेहगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।  

सैमसंग का एक और जबर्दस्त ऑफर, आधे दाम में खरीदें स्पेशल एडिशन 5G फोन

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

(Photo: goodhousekeeping)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments