ऐप पर पढ़ें
ऐपल ने ग्लोबल मार्केट में iPhone 15 सीरीज के नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी भारत में भी बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। सेल शुरू होते ही iPhone 15 खरीदने वालों की भीड़ स्टोर्स पर उमड़ पड़ी और नए डिवाइसेज का क्रेज देखते ही बन रहा है। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro को ग्राहक आधिकारिक कीमत से 20 हजार रुपये तक ज्यादा में खरीद रहे हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नए iPhone 15 मॉडल्स की भारत समेत अलग-अलग मार्केट्स में जमकर डिमांड देखने को मिल रही है। यही वजह है कि ऐपल को कुछ मार्केट्स में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स की डिलिवरीज नवंबर तक पुश कर दी गई हैं। कई ऑथराइज्ड रिटेलर स्टोर्स पर अभी से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं।
पलक झपकते ही आउट ऑउ स्टॉक होंगे सस्ते iPhone, सेल में काम आएंगी ये ट्रिक्स
ओरिजनल कीमत से ज्यादा में हो रही बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 प्रो मॉडल्स को भारत में उनकी आधिकारिक कीमत से ज्यादा में बेचा जा रहा है और ग्राहक अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार हैं। दिल्ली, जयपुर और ठाणे जैसे शहरों में रीसिलेर्स से मिली जानकारी के आधार पर News18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 15 Pro Max के 256GB नेचुरल टाइटेनियम वेरियंट को 20 हजार रुपये तक ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।
वहीं, जिन ग्राहकों को iPhone 15 Pro टाइटेनियम ब्लू मॉडल चाहिए, उनके लिए फोन 6000 रुपये ज्यादा महंगी कीमत पर बेचा जा रहा है। भारतीय मार्केट में iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 159,900 रुपये रखी गई है। ग्राहक iPhone 15 Pro के 256GB मॉडल्स को भारत में 144,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, iPhone 15 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 134,900 रुपये में शुरू होती है।
ऐपल यूजर्स को सरकार ने दी चेतावनी, इन डिवाइसेज में मौजूद हैं बड़ी खामियां
ऐपल पर भारी डिमांड के चलते बढ़ा दबाव
TF सिक्योरिटीज एनालिस्ट मिंग-ची कुओन ने भी बीते दिनों दावा किया है कि ऐपल को iPhone 15 Pro Max के प्रोडक्शन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसकी जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। मिंग ने भी कहा था कि iPhone 15 Pro Max अन्य मॉ़डल्स के मुकाबले कहीं अलग है और इसके प्रोडक्शन में भी ऐपल को वक्त लगेगा। हालांकि, हम आपको ज्यादा भुगतान करते हुए पावरफुल iPhone खरीदने की सलाह नहीं देंगे और थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।