Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone 15 Pro से बड़ा है ऐपल का नया iPhone, मिलेगा एक...

iPhone 15 Pro से बड़ा है ऐपल का नया iPhone, मिलेगा एक खास बटन, टेट्राप्रिज्म टेलिफोटो कैमरा भी


iPhone 16 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी की यह नई सीरीज पिछले आईफोन्स के मुकाबले कई नए फीचर ऑफर करेगी। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इसी बीच बीच 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग आईफोन सीरीज के CAD रेंडर्स को शेयर कर दिया है। रेंडर में ऐपल की नई स्मार्टफोन सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी iPhone 16 Pro के डिजाइन को दिखाया गया है। रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन में चले आ रहे डिजाइन पैटर्न के साथ राइट साइड में एक और बटन देने वाली है। मार्केट में मौजूद आईफोन 15 प्रो में कंपनी केवल एक ऐक्शन बटन ही ऑफर कर रही है।

कैपेसिटिव टच फंक्शनैलिटी वाला कैप्चर बटन

आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स टाइटेनियम फ्रेम के साथ आने वाले पहले आईफोन हैं। ये स्लिम बेजल्स और राउंड कॉर्नर्स के साथ आते हैं। आईफोन 16 प्रो में भी कंपनी यही डिजाइन लैंग्वेज देने वाली है, लेकिन इसमें यूजर्स को थोड़े-बहुत बदलाव जरूर दिखेंगे। CAD रेंडर्स के अनुसार फोन में पावर बटन वाली जगह के नीचे ‘Captue Button’ मौजूद है। माना जा रहा है कि यह बटन कैपेसिटिव टच फंक्शनैलिटी के साथ आएगा और इससे आप फोटो-वीडियो कैप्चर करने के साथ ही फोकस और जूम लेवल्स को अडजस्ट कर सकेंगे। साथ ही कंपनी आईफोन 16 प्रो में बड़ा ऐक्शन बटन भी देने वाली है।

दिखने में आईफोन 15 प्रो से बड़ा

रेंडर्स के अलावा 91 मोबाइल्स ने आईफोन 16 प्रो के डाइमेंशन को भी शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 149.6×71.4×8.4mm की साइज में आएगा और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा। यह आईफोन 15 प्रो से थोड़ा बड़ा, चौड़ा और मोटा होगा। रियर पैनल की बात करें तो नई आईफोन सीरीज के प्रो वेरिएंट में मिलने वाला कैमरा बंप पुराना ही होगा। कंपनी ने इस कैमरा बंप डिजाइन को 2019 में आईफोन 11 सीरीज में इंट्रोड्यूस किया था।

मिल सकता है 5x टेट्राप्रिज्म टेलिफोटो कैमरा

आईफोन 16 प्रो में आपको LiDAR मॉड्यूल, एक माइक्रोफोन और एक फ्लैश के साथ तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे। फोन में कंपनी 5x टेट्राप्रिज्म टेलिफोटो कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा ऑफर कर सकती है। इस फोन की बैटरी 3355mAh की हो सकती है। यह नए कलर ऑप्शन्स में आ सकता है।

OnePlus के 5G फोन पर सबसे बड़ा ऑफर, डील देखते ही आप भी कर देंगे ऑर्डर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments