आईफोन 16e
Apple ने हाल ही में iPhone 16e को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसके अगले मॉडल यानी iPhone 17e की तैयारी में लग गई है। इस अपकमिंग अफोर्डेबल आईफोन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। एप्पल के इस आईफोन का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। कंपनी ने इस साल iPhone SE मॉडल की जगह iPhone 16e को लॉन्च किया था। इस फोन ने 2022 में आए iPhone SE 3 को रिप्लेस किया था। एप्पल के इस आईफोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
ट्रायल प्रोडक्शन शुरू
चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने माइक्रोब्लॉगिंग पोर्टल Weibo पर एप्पल आईफोन 17e को ट्रायल प्रोडक्शन की जानकारी शेयर की है। इस आईफोन को अगले साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं, iPhone 16e का प्रोडक्शन लाइन भी रेडी है। इस आईफोन मॉडल का भारत में भी प्रोडक्शन किया जाएगा। हाल ही में एप्पल ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की वजह से भारत में बने लाखों आईफोन को अमेरिका एयरलिफ्ट किया था।
iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन रेगुलर iPhone 16 मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये सस्ते में पेश किया गया है। यह SE सीरीज का पहला मॉडल है, जो नए C1 मॉडम और नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। यही नहीं, इस आईफोन में 48MP का कैमरा और एप्पल इंटेलिजेंस जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
iPhone 17e में बड़ा अपग्रेड
iPhone 16e में हाई परफॉर्मेंस वाला A18 Bionic चिपसेट मिलता है। यही नहीं, यह आईफोन बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आता है। एप्पल ने iPhone 15 या iPhone 15 Plus खरीदने वाले यूजर्स को इस मॉडल के तौर पर एक नया ऑप्शन दिया है। वहीं, अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17e में पहली बार डायनैमिक आईलैंड वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, फोन के हार्डवेयर में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – 1.5 Ton वाला AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होगी जरूरत? बिन खर्चे के चलेगा घर का पूरा लोड