Virender Sehwag: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग्स में शुमार है। IPL में खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। यहां खेलकर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है। युवा प्लेयर्स के लिए आईपीएल वरदान साबित हो रहा है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्लेयर्स सबकी निगाह में आ जाते हैं और नेशनल टीम में जगह मिल जाती है। अब भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि IPL में खेलने के लिए उनका 15 साल का बेटा खूब मेहनत कर रहा है।
सहवाग ने कही ये बात
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, आईपीएल में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं, क्योंकि आईपीएल में प्रदर्शन को उनके देश में आंका जाता है, जैसे डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में जगह मिल गई। अब छोटे शहरों के युवा भी IPL में खेलने के लिए बेकरार हैं। कई युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जो IPL में अच्छा खेल दिखाना चाहते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ट्रॉफी के साथ
सहवाग ने बेटे के लिए दिया ये बयान
वीरेंद्र सहवाग ने आगे बोलते हुए कहा कि, पहले रणजी ट्रॉफी में किसी के प्रदर्शन पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता था। इसलिए प्लेयर्स भारतीय टीम में जगह बना पाते थे, लेकिन अब अगर आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो तुरंत आपको भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल जाता है। IPL के कारण ही दूसरे राज्य के प्लेयर्स भी क्रिकेट को अहमियत देने लगे हैं। मेरा 15 साल का बेटा है और आईपीएल में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
भारत के लिए जीता वर्ल्ड कप
वीरेंद्र सहवाग साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली और साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. वह विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह पारी की शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बैटिंग करते थे। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक शामिल हैं। वहीं, 251 वनडे मैचों में उन्होंने 8273 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं।
यह भी पढ़े:
मैच जीतने के लिए कप्तान रोहित ने लिया ये बड़ा फैसला, इस प्लेयर की अचानक करवाई Playing 11 में एंट्री
केएल राहुल या शुभमन गिल, दूसरे टेस्ट मैच में कौन बनेगा कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?