RCB vs GT, IPL 2023
क्रिकेट की दुनिया में अक्सर इतिहास रचे जाते हैं और फिर इतिहाए दोहराए भी जाते हैं। ऐसा ही मौजूदा आईपीएल के सीजन में देखने को मिल रहा है। इस सीजन काफी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो पहले भी हो चुका था। इस सीजन विराट कोहली ने उसी तारीख (18 मई) को शतक जड़ दिया जब उन्होंने 2016 में शतक लगाया था। इस सीजन पिछले साल की तरह सबसे ज्यादा 8 शतक लग चुके हैं एक ही सीजन में। इस सीजन भी पिछली बार की तरह गुजरात टाइटंस सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम बनी। ऐसा ही एक इतिहास फिर से 366 दिन के बाद दोहराया जा रहा है। आईपीएल 2022 में जो हुआ था वो 2023 में भी होने की कगार पर है।
क्या है ऐसा इतिहास जो पिछले सीजन हुआ था वही अब फिर से होने जा रहा है? आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि आरसीबी की टीम ठीक उसी रास्ते पर खड़ी है जहां वह पिछले सीजन थी। इस बार भी उसकी आखिरी मुकाबले में चुनौती है गुजरात टाइटंस से। ऐसा ही पिछले सीजन देखने को मिला था। जी हां, अब इस साल भी इतिहास दोहराया जा रहा है। आरसीबी का आखिरी लीग मैच है गुजरात टाइटंस से। उस मैच का नतीजा ही टीम के आगे जाने यानी प्लेऑफ की तस्वीर को साफ करेगा। पिछले सीजन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।
RCB vs GT
क्या है यह संयोग?
दरअसल आईपीएल 2022 में भी 70 लीग मैच खेले गए थे। उस सीजन आरसीबी का आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस से था और वो था सीजन का 67वां मुकाबला। लेकिन इस बार 70वें मुकाबले यानी आखिरी लीग मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हैं पर यह आरसीबी का आखिरी लीग मैच है। पिछले सीजन आरसीबी ने उस मैच में गुजरात टाइटंस पर ठीक वैसी ही जीत दर्ज की थी जैसे उसने इस बार 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदा। ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का जलवा देखने को मिला था। खास बात यह है कि उसी मैच से आरसीबी की आगे की प्लेऑफ की किस्मत तय होनी थी। यहां भी समीकरण कुछ ऐसे ही हैं।
आईपीएल 2022 में अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने गुजरात को हराकर की थी प्लेऑफ में एंट्री
आरसीबी ने 19 मई 2022 को पिछले आईपीएल में अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया था। इतना ही नहीं उस जीत के साथ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम ने प्लेऑफ में भी चौथे स्थान पर रहते हुए जगह बनाई थी। ऐसे ही समीकरण कुछ इस बार भी बनते दिख रहे हैं। ठीक 366 दिन के बाद आरसीबी को आखिरी लीग मैच में इस बार 21 मई 2023 को गुजरात का सामना करना है। यहां शानदार जीत टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलवा सकती है। आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जाने के समीकरण साफ हैं कि टीम अपना मुकाबला गुजरात के खिलाफ अच्छे मार्जिन से जीते। वहीं मुंबई नेट रनरेट में आरसीबी से पीछे है। ऐसे में उसे सनराइजर्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी अगर नेट रनरेट में आरसीबी को पीछे करना है। अगर आरसीबी हारी तो मुंबई की किस्मत खुल जाएगी।