Wednesday, January 8, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों की वजह से हारी CSK, इन गलतियों...

IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों की वजह से हारी CSK, इन गलतियों पर जल्द करना होगा काम


Image Source : PTI
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज एमएस घोनी और रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिक में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके के लिए यह इस सीजन की दूसरी हार है। सीएसके की हार के पीछे कई कारण रहे। आइए जानते हैं कि वो क्या वजह रही जिसके कारण सीएसके को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इन खिलाड़ियों ने किया निराश

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेल गए इस मैच में सीएसके की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण उनके मिडिल ऑर्डर का फेल रहना रहा। एक बार फिर से सीएसके का मिडिल ऑर्डर बूरी तरह से फेल रहा। इस सीजन सीएसके के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। सीएसके की ओर से इस मैच में शिवम दुबे, मोईन अली और अंबाती रायडू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए थे। ये तीनों ही बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। सीएसके को इन गलतियों को सुधारने की जरूरत है।

धोनी और जडेजा पर बना प्रेसर

राजस्थान के खिलाफ इस मैच में कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा बतौर फिनिशर मैदान पर उतरे थे। लेकिन मिडिल ऑर्डर के फेल होने के कारण इन दोनों बल्लेबाजों के पर प्रेसर कुछ ज्यादा ही बन गया। हालांकि दोनों ने इस मैच को अंतिम गेंद तक खीचा। लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने इस मैच में 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। वहीं जडेजा ने 15 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। लेकिन इन बल्लेबाजों को थोड़ी और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। जोकि वह नहीं कर सके और मैच फैसला अंतिम गेंद पर हुआ।

कैसा रहा मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इस दौरान जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए। दूसरी पारी में 176 रनों का पीछा कर रही सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और राजस्थान ने यह मुकाबला जीत लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments