Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2023 में टीमों के लिए सबसे बड़े मैच विनर बने ये...

IPL 2023 में टीमों के लिए सबसे बड़े मैच विनर बने ये 3 प्लेयर्स, Teams ने कौड़ियों के भाव था खरीदा


Image Source : IPLT20.COM
Mumbai Indians Team

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच (29 मई को) खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में कई युवा प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से ये खिलाड़ी सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। जबकि टीमों ने इन खिलाड़ियों को बहुत ही सस्ते दामों पर खरीदा था। आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में। 

1. पीयूष चावला 

पीयूष चावला को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था, लेकिन आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2023 उनके कमबैक सीजन रहा, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। पीयूष ने आईपीएल 2023 के 15 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। उनकी वजह से ही मुंबई की टीम आईपीएल 2023 में कई मैच जीतने में सफल रही। 

2. रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 55 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2023 में रिंकू का प्रदर्शन निखरकर सबके सामने आया है। वह बेहतरीन बल्लेबाजी से केकेआर के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी। आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 474 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।  

3. मोहित शर्मा 

मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे। लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए गुजरात की टीम ने उन्हें आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने भी अपने खेल से गुजरात टाइटंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। मोहित ने आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए 16 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वह गुजरात के लिए गेंदबाजी आक्रमण में अहम कड़ी बन गए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments