इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण जारी है। इस साल काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस सीजन हर टीम लगभग बराबरी का प्रदर्शन कर रही है। कोई भी किसी से ज्यादा कमजोर नहीं दिख रहा है। इस कारण कई मुकाबले इस सीजन में आखिरी गेंद तक जाते दिख रहे हैं। इन सबके बीच अगर सबसे ज्यादा 200 प्लस रन और उसे चेज करने की बात करें तो, मौजूदा सीजन सबसे आगे निकल गया है। इस सीजन अभी तक 52 मैचों की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 25 बार 200 या उससे ज्यादा रन बने हैं। वहीं सबसे ज्यादा 200 प्लस रन चेज होने के मामले में यह सीजन टॉप पर है।
आपको बता दें कि पिछले 16 साल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि 3 से ज्यादा बार 200 से अधिक रनों का लक्ष्य चेज हुआ है। पर इस बार 52 मैचों में ही कुल 6 बार 200 प्लस का स्कोर चेज किया गया है। अभी 18 लीग मैच और चार मैच फाइनल समेत प्लेऑफ के बाकी हैं। यानी यह सीजन सभी सीजनों में नंबर 1 बनकर निकल रहा है। इससे पहले पिछले सीजन में सिर्फ दो बार 200 प्लस का लक्ष्य चेज हुआ था। वहीं 2014 में इससे पहले सबसे ज्यादा तीन बार ऐसा हुआ था। अब 9 साल बाद यह रिकॉर्ड कह सकते हैं कि, बीच सीजन ही टूट गया है।
रिंकू सिंह के पांच छक्कों से जीती केकेआर
IPL के एक सीजन में 200 प्लस के टार्गेट का सबसे ज्यादा बार सफल चेज
- आईपीएल 2023 – 6 (अभी 22 मुकाबले बाकी)
- आईपीएल 2014 – 3
- आईपीएल 2010 – 2
- आईपीएल 2018 – 2
- आईपीएल 2022 – 2
टिम डेविड ने आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के लगाकर मुंबई को दिलाई जीत
आईपीएल का मौजूदा सीजन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो रहा है। इस सीजन में रनों की बौछार देखने को मिल रही है। जहां कई बार 200 प्लस रन बनते दिख रहे हैं। वहीं कई मौकों पर कम स्कोर भी नहीं चेज हो रहे हैं। लगभग 70 प्रतिशत मुकाबले हो चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी सुपर ओवर नहीं दिखा है। इस बार पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया है। इसका भी फर्क पड़ता दिख रहा है। अभी तक 52 मुकाबले हो चुके हैं लेकिन सभी 10 टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में हैं। यह भी अपने में इस सीजन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। व्यूअरशिप के मामले में तो जियो सिनेमा के कारण पहले हफ्ते से ही इस सीजन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।