Home Sports IPL 2023: हार के बाद टॉप 2 से बाहर हुई CSK, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2023: हार के बाद टॉप 2 से बाहर हुई CSK, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

0
IPL 2023: हार के बाद टॉप 2 से बाहर हुई CSK, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

[ad_1]

Sanju Samson, Chennai Super Kings- India TV Hindi

Image Source : AP
संजू सेमसन और एमएस धोनी

IPL 2023: आईपीएल में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने सीएसके को 32 रनों से हरा दिया। सीएसके की हार के बाद उन्हें पॉइंट्स टेबल पर काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं राजस्थान रॉसल्स की टीम को इस मैच के बाद बंपर फायदा हुआ है। जयपुर के मान सिंह स्टेडियम में खेल गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान के दिए गए टारगेट को चेज नहीं कर सकी।

टॉप 2 से बाहर CSK

राजस्थान रॉयल्स ने इस साल दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को मात दिया है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था। तब राजस्थान ने वह मुकाबला 3 रनों से जीता था। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब सीएसके की टीम टारगेट को चेज नहीं कर सकी। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की बात करे तो 8 मैचों में 5 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले स्थान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले वह नंबर 1 की टीम थी। 32 रनों से मिली हार के बाद उन्हें नेट रन रेट में नुकसान हुआ है।

अन्य टीमों का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के अलावा अन्य टीमों की बात करे तो गुजरात टाइटंस भी 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं 8 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथे स्थान पर है। यहीं टॉप चार टीमें पल्स नेट रन रेट से साथ लिस्ट में हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम 5वें, पंजाब किंग्स छठे, कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम क्रमश: अंतिम दो स्थान पर मौजूद है।

IPL 2023 Points Table

Image Source : IPL

IPL 2023 Points Table

कैसा रहा CSK vs RR मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच की बात करे तो राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में सीएसके की टीम 203 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने भी कहा कि उनकी टीम ने राजस्थान को बड़ा टोटल बनाने दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link