IPL 2023, DC vs GT LIVE: आईपीएल 2023 के 7वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम होने वाली है। दिल्ली की टीम आज पहली बार अपने घर में खेल रही है। दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गुजरात की टीम पहले मैच में सीएसके को हराकर आ रही है।
DC vs GT LIVE मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हेड टू हेड ऐसा है रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला हुआ है। इस मैच में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी थी। वहीं इस मैच की बात करें तो गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्खिया