CSK vs GT Live Updates
IPL 2023 Final Live Updates: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सामना होगा। पिछले दिनों यह मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। लेकिन आज रिजर्व डे पर इस मैच को खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस साल प्रदर्शन शानदार रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को हराकर यहां पहुंची हैं। वहीं गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ मैच जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई। गुजरात टाइटंस लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला खेल रही है। वहीं सीएसके ने इस साल कमबैक किया है।
हेड टू हेड में कैसे हैं आंकड़ें
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड के आंकड़ों की बात करे तो दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। जहां गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए 4 मैचों में तीन में जीत हासिल की है। वहीं बात करे सीएसके के बारे में तो उन्होंने सिर्फ एक बार गुजरात टाइटंस को हराया है। हालांकि जिस मैच में उन्होंने जीटी को रौंदा था। उसी मैच को जीत उनकी टीम इस साल के फाइनल में पहुंची है।
IPL Final CSK vs GT का स्कोरकार्ड देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें