IPL 2023, GT vs KKR Live Score: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम जहां तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं केकेआर भी अपना तीसरा मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी। यह मुकबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
बता दें कि ये दोनों टीमें आईपीएल 2022 में एक बार एक दूसरे के सामने आई थीं। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने 8 रनों से बाजी मारी थी। इस सीजन की बात करें तो गुजरात की टीम अभी तक अजेय है। पहले मैच में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। उसके बाद दूसरे मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीसन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान) अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, यश दयाल, मोहम्मद शमी।