IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले एक हफ्ते में 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लगभग सभी टीमें अब अपने 2-2 मैच खेल चुकी हैं सिवाय सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के। इस टीम का मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। लखनऊ का यह तीसरा मुकाबला होगा। वहीं अब 9 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का रुख करें तो यह काफी रोचक हो चुका है। हर दिन हार-जीत के फैसले के साथ बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। गुरुवार को कोलकाता की जीत के बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वहीं आरसीबी की टीम जो लगातार टॉप 3 में थी सीधे एक हार से 7वें स्थान पर लुढ़क गई।
पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7वें स्थान पर थी। पर आरसीबी को 81 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद यह टीम सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई। उधर आरसीबी को उल्टा नुकसान हुआ और टीम तीसरे से 7वें स्थान पर लुढ़क गई। इसके अलावा गुरुवार को हुए मैच के बाद कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर टॉप पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है, उसने भी अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की है। नेट रनरेट के मामले में पंजाब (0.333) की टीम गुजरात (0.700) से पीछे है।
Kolkata Knight Riders
केकेआर हुई सबसे मजबूत
केकेआर की टीम को पिछले मैच की हार के बाद सीजन की सबसे कमजोर टीमों में से एक माना जा रहा था। पर इस टीम ने दमदार वापसी की और पहले मैच में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह पीटने वाली आरसीबी की रौंद दिया। इस मैच में आरसीबी की टीम महज 17.4 ओवर खेलकर ही सिमट गई। केकेआर ने आरसीबी को 205 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में उन्हें 123 रन पर ढेर करके 81 रनों से मुकाबला जीत लिया। केकेआर को 2 अंक तो मिले ही साथ ही सभी टीमों में से अब कोलकाता का नेट रनरेट सबसे मजबूत हो गया है। टीम ने तीसरे स्थान पर पहुंचते हुए 2.056 का नेट रनरेट हासिल कर लिया है जो सभी 10 टीमों में सबसे अच्छा है। वहीं इसके बाद चौथे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स है जिसका नेट रनरेट 1.675 है।
IPL 2023, Points Table
अभी तक लीग में जो हुआ उसकी बात करें तो गुजरात और पंजाब की टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक मैच हारा है तो इन टीमों को एक-एक जीत भी मिली है। वहीं मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला हारी हैं तो दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बुरा हाल है जिसे अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।