IPL 2023 Live Updates
IPL 2023 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन की शुरुआत से पहले कई टीमों के लिए इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। लगभग हर टीम इंजरी से परेशान है और कोई ना कोई उनका खिलाड़ी बाहर ही है। अब इसी कड़ी में दो और खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है।
इस ब्लॉग को नीचे स्क्रॉल करें और देखें आईपीएल से जुड़े सभी ताजा अपडेट:-
Live updates :IPL 2023 Live Updates: यहां देखें आईपीएल 2023 से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स
Refresh
-
Mar 25, 2023
7:48 AM (IST)
बेन स्टोक्स ने शुरू की प्रैक्टिस
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2023 के लिए सबसे बड़ी खरीद साबित हुए बेन स्टोक्स ने अभ्यास शुरू कर दिया है। उनका प्रैक्टिस वीडियो सीएसके ने शेयर किया।
-
Mar 25, 2023
7:46 AM (IST)
पंत के बिना दिल्ली का खास प्लान
दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हैं। डेविड वॉर्नर को कप्तानी मिली है और उनके साथ मिचेल मार्श ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा टीम ने अमन खान पर बड़ा दांव खेला है और उन्हें शार्दुल ठाकुर के साथ केकेआर से ट्रेड किया। ऐसे में दिल्ली के पास मिडिल ऑर्डर में अमन खान, रोवमेन पॉवेल और अक्षर पटेल जो कि शानदार फॉर्म में हैं, उनके जैसे हिटर हैं जो पंत की कमी को कुछ हद तक पूरा कर सकते हैं।
-
Mar 25, 2023
7:44 AM (IST)
सीएसके को भी हो सकता है नुकसान
चेन्नई सुपरकिंग्स को भी बड़ा झटका लग सकता है। एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट में सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथ के हवाले से कहा गया है कि, मुकेश चौधरी इस सीजन में खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन अब ज्यादा उम्मीद नहीं है और उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।
-
Mar 25, 2023
7:42 AM (IST)
LSG को लग सकता है बड़ा झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी आईपीएल से बाहर हो सकते हैं, उनके खेलने पर भी सस्पेंस है। मोहसिन आईपीएल के पिछले सीजन में भी एलएसजी के लिए ही खेल रहे थे, और उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर इस बार वे आईपीएल से बाहर होते हैं या फिर पहले कुछ मैच मिस करते हैं तो टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा।