MS Dhoni
IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 अब अपने करीब करीब आधे पड़ाव पर पहुंच गया है। सभी दस टीमें अपने छह से सात मैच खेल चुकी हैं और इस बीच अब प्वाइंट्स टेबल यानी अंक तालिका काफी दिलचस्प हो गई है। आप जानते ही हैं कि आईपीएल के लीग चरण में सभी टीमों को 14 मैच खेलने का मौका मिलता है और इसमें से जो भी चार टीमें टॉप पर होती हैं, वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं और बाकी छह टीमों के लिए आईपीएल का सफर खत्म हो जाता है। इस बीच रविवार को खेले गए गए दो मैचों के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव नजर आ रहा है। जो टीम अभी तक नंबर एक पर थी, वो अब नीचे आ गई है, वहीं नीचे वाली टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर अपनी जगह आगे बना ली है। इस बीच नई प्वाइंट्स टेबल अब काफी रोचक हो गई है। वहीं अब ये भी नजर आने लगा है कि प्लेऑफ में जाने के लिए सबसे ज्यादा तगड़ी दावेदार टीमें कौन सी हैं।
Sanju Samson and harshal Patel
एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम नंबर वन, राजस्थान रॉयल्स नंबर दो पर फिसली
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर एक की कुर्सी पर लंबे अर्से से काबिज थी, लेकिन अब उससे नंबर वन की कुर्सी छिन गई है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अब टॉप पर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक सात मैच खेले हैं और उसमें से पांच में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास अब दस अंक हो गए हैं। सीएसके अकेली ऐसी टीम है, जिसने पांच मैच जीतकर दस अंक हासिल कर लिए हैं, वहीं टीम का नेट रन रेट भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। वहीं अब दूसरे नंबर पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स ने सात मे से चार मैच जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास आठ अंक हैं, लेकिन अभी भी आरआर का नेट रन रेट सीएसके से ज्यादा का है, यानी अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना अगला मुकाबला जीत लेती है और दस अंक हो जाते हैं तो फिर से नंबर वन बनने का मौका होगा। टॉप दो टीमों के बाद बात अगर बाकी दो टीमों की करें तो नंबर तीन पर एलएसजी है, जो अब दूसरे से नंबर तीन पर आ गई है। एलएसजी ने अपने सात में से चार मैच जीते हैं और दो में तीन में हार मिली है। गुजरात टाइटंस की टीम अभी भी नंबर चार पर कब्जा जमाए हुए है। टीम ने छह में से चार मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। यानी टॉप 4 टीमों के बीच इस वक्त रोचक जंग हो रही है। चलिए अब जरा उन टीमों की भी बात करते हैं, जो टॉप 4 में तो नहीं हैं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उनके टॉप में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है।
David Warner IPL 2023
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें मुश्किल में
आईपीएल 2023 की अंक तालिका में नंबर पांच पर अब आरसीबी पहुंच गई है, जिसकी दो मैच से कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं। आरसीबी ने सात में से चार मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है। नंबर छह पर पंजाब किंग्स का कब्जा बना हुआ है, टीम ने सात में से चार मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है। टीम के पास आठ अंक हैं। नंबर सात पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है, टीम ने छह में से केवल तीन ही मैच अपने नाम किए हैं, वहीं तीन में से हार मिली है। टीम के पास छह अंक हैं। आईपीएल के अब तक पांच खिताब अपने नाम करने वाली टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। केकेआर की टीम अब नंबर आठ पर पहुंच गई है। टीम ने सात में से केवल दो ही मैच जीते हैं और उसे सात में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नौ पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जो छह में से केवल दो ही मैच जीत पाई है और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे नीचे नंबर दस पर संघर्ष कर रही है। टीम ने छह में से केवल एक ही मैच जीता और उसके पास दो अंक हैं। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब प्लेऑफ के लिए रेस काफी दूर की नजर आ रही है। टीम यहां से अपने सारे मैच जीते, तभी कुछ बात बन सकती है।