Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 : कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा से क्या बात...

IPL 2024 : कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा से क्या बात हुई? हार्दिक पांड्या ने दिया हैरान करने वाला बयान


नई दिल्ली:

Hardik Pandya On Rohit Sharma : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. मुंबई ने गुजरात टायंट्स से ट्रेड कर हार्दिक को अपने साथ जोड़ा और फिर टीम की कमान भी सौंप दी. अब टूर्नामेंट को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि कप्तान बनने के बाद क्या रोहित शर्मा से उनकी बात हुई? तो आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या जवाब दिया…

Hardik Pandya ने दिया बयान

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह लंबे वक्त बाद मैदान पर वापसी के लिए बिलकुल तैयार हैं और MI को 6वीं ट्रॉफी जिताने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे. आईपीएल 2024 से पहले कप्तान हार्दिक और हेड कोच मार्क बाउचर ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जब Hardik Pandya से पूछा गया कि कप्तान बनने के बाद क्या रोहित शर्मा से उनकी बात हुई? तो पांड्या ने कहा, “क्या कप्तान बनने के बाद से आपकी रोहित शर्मा से बात हुई है? इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, हां और नहीं भी… असल में वो लगातार ट्रैवल कर रहे थे. रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं, जिससे मुझे मदद मिलती है, इस टीम ने जो हासिल किया है, वह उनके नेतृत्व में हासिल किया है. मैं बस आगे बढ़ता हूं, मैंने पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला और मुझे पता है, उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा.”

ये भी पढ़ें : WPL जीतने के बाद प्राइज मनी में RCB को मिले करोड़ों, दिल्ली पर भी पैसों की बारिश

मार्क बाउचर ने की हिटमैन की तारीफ

बीते दिनों मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर का एक बयान काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाने को एक क्रिकेटिंग फैसला बताया था. जिसपर रोहित की वाइफ ने भी रिएक्ट किया था. अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाउचर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, “रोहित बहुत अच्छे टच में हैं, जिस तरह से वह इंग्लैंड के खिलाफ गेंद को हिट कर रहे थे. मैं उन्हें बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करते देखने के लिए उत्सुक हूं. अगर उनका सीजन शानदार रहा, तो हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में होंगे.” 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments