Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 : मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना है नामुमकिन, ये 2...

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना है नामुमकिन, ये 2 खिलाड़ी बनेंगे वजह !


नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या को वापस अपनी टीम में शामिल करके उन्हें टीम की कमान सौंप दी है. अब रोहित शर्मा, हार्दिक की कप्तानी में आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे. मगर, सीजन से मुंबई के सामने एक के बाद एक मुश्किल सामने आ रही है. पहले ही हार्दिक पांड्या की फिटनेस ने MI की मुश्किलें बढ़ाई थीं और अब रोहित शर्मा का खराब फॉर्म भी टीम के लिए नया सिरदर्द बन गया है.

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला पिछले कुछ वक्त से काफी खामोश है. यदि उनके बल्ले से निकली पिछली 10 पारियों पर गौर करें, तो इस दौरान सिर्फ एक शतक है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में  लगाया था. इससे पहले और इसके बाद हिटमैन का बल्ला खामोश ही दिखा है. बल्कि ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही रोहित का बल्ला खामोश हो गया है. वह मैदान पर तो लौट आए हैं, लेकिन उनके फॉर्म का लौटना बाकी है.

आपको बता दें, रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 243 मैचों में 130.05 की स्ट्राइक रेट और 29.58 के औसत से 6211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 42 अर्धशतक निकल चुके हैं. साथ ही वह 15 विकेट भी चटका चुके हैं.

हार्दिक पांड्या और उनकी इंजरी

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को सौंप दी है. मगर, हार्दिक और उनकी फिटनेस टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है. वैसे तो, रिपोर्ट्स की मानें तो ऑलराउंडर आईपीएल 2024 तक फिट हो जाएगा और मैदान पर लौट आएगा. इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर, पिछले 3-4 सालों में हार्दिक और उनकी इंजरी टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब रही है. ऐसे में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी ध्यान देते हुए मैच खेलने होंगे. ऐसे में वह कम से कम गेंदबाज कर सकते हैं, जो टीम के हित में बिलकुल नहीं होगा. हालांकि, हाल ही में हार्दिक ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने साफ किया था कि वह फिट हो रहे हैं और तैयारी में जुटे हुए हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments