नई दिल्ली:
IPL 2024 KL Rahul Fitness Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले केएल राहुल की फिटनेस लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लेकिन, इस बीच उनकी फिटनेस से जुड़ी पॉजिटिव खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही राहुल को NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इसके बाद वह अपनी टीम के साथ जुड़कर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे. ये आईपीएल केएल के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि यहीं प्रदर्शन कर वह अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे.
KL Rahul की फिटनेस पर आई अपडेट
केएल राहुल की फिटनेस पर आई ताजा अपडेट के अनुसार वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें, केएल राहुल ने लंदन में टॉप मेडिकल एक्सपर्ट्स से अपनी इंजरी पर सलाह ली. वह रविवार को भारत लौटे और उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब शुरू कर दिया है. जल्द ही उन्हें NCA से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिल सकता है. वह आईपीएल में प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित करने के लिए काफी उत्साहित हैं. आईपीएल में वह कीपर-बल्लेबाज के रूप में भारत की टी20 विश्व कप टीम में चयन के लिए कतार में हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : पैट कमिंस बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, हुआ आधिकारिक ऐलान
केएल राहुल को कब हुई इंजरी
केएल राहुल को पिछले साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग में RCB vs LSG मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. स्कैन से पता चला था कि उनकी क्वाड्रिसेप्स से टेंडन टूट गई. इसके बाद उनकी वापसी हुई और उन्होंने एशिया कप-वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन किया. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गए. फिर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैच भी खेले. लेकिन, फिर फिटनेस संबंधी कारणों के चलते वह बचे हुए मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए. अब लखनऊ सुपर जायंट्स को यही उम्मीद रहेगी कि उनके कप्तान केएल जल्द ही फिट होकर टीम की कमान संभालें.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के लिए CSK ने शुरू किया ट्रेनिंग कैप, पहले दिन दीपक चाहर समेत ये खिलाड़ी हुए शामिल