Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 में सबसे मजबूत टीम दिखेगी लखनऊ सुपरजायंट्स, ये खिलाड़ी बनाएंगे...

IPL 2024 में सबसे मजबूत टीम दिखेगी लखनऊ सुपरजायंट्स, ये खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन


नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग का 22 मार्च से आगाज हो सकता है. हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी मिनी ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम कागजों पर बेहद मजबूत नजर आ रही है. खास बात यह है कि LSG पहली बार 2022 का हिस्सा बनी थी और दोनों बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब भी हुई थी. ऐसे में इस बार फैंस ट्रॉफी की उम्मीद करेंगे.

लखनऊ  ने12.20 करोड़ में खरीदें 6 प्लेयर्स 

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 12.20 करोड़ रुपए में 6 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें शिवम मावी, डेविड विली, एम सिद्दार्थ, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी और अरशद खान का नाम शामिल हैं. डेविड विली और एश्टन टर्नर दो विदेशी के आने से टीम को मजबूती मिली है. वहीं शिवम मावी बॉलिंग डिपार्टमेंट में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 से पहले इन 5 टीमों ने लिया बड़ा फैसला, बदल दिए अपने कप्तान

IPL 2024 में ये होगी LSG की मजबूती 

IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स एक मजबूत टीम के रूप में नजर आएगी. टीम में कप्तान राहुल से लेकर निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस तक शानदार बल्लेबाज हैं. इसके अलावा कृणाल पांड्या से लेकर अमित मिश्रा तक टीम की स्पिन डिपार्टमेंट संभालने में सक्षम हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में lucknow Super Giants एक शानदार टीम होगी और ट्रॉफी जीतने की दावेदार बनेगी.

यह भी पढ़ें: IPL में क्रिस गेल के नाम है ऐसा महारिकॉर्ड, जिसके सामने फीके पड़ जाते हैं विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स

2024 में LSG की पूरी टीम 

केएल राहुल (कप्तान) क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, मार्कस स्‍टोइनिस, दीपक हुड्डा, रवि बिश्‍नोई, नवीन उल हक, कृणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव और मोहसिन खान, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान शिवम मावी और एम सिद्दार्थ.

यह भी पढ़ें: VIDEO : MS Dhoni में फिर आया जवानी वाला जोश, IPL 2024 के लिए शुरू की तैयारी, जमकर जड़े चौके-छक्के



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments