Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने कसी कमर, धवन ने बताया...

IPL 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने कसी कमर, धवन ने बताया इस बार क्यों मजबूत है टीम, VIDEO


नई दिल्ली:

Shikhar Dhawan IPL 2024 : आईपीएल 2024 का मार्च के आखिरी सप्ताह से आगाज हो सकता है. हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. वहीं सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी है. जिसमें पंजाब किंग्स भी शामिल है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. धवन के साथ पंजाब के और भी खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. लेकिन अधिकतर खिलाड़ी फिलहाल अपनी अन्य टीमों के लिए खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स ने इस बार ऑक्शन में कई अच्छे खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी. इसमें से एक नाम हर्षल पटेल का भी है. पंजाब किंग्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धवन टीम को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टीम में काफी बैलेंस है.

दरअसल पंजाब किंग्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धवन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस बार उनकी टीम में काफी बैलेंस है. उनके पास हमारे पास हर्षल जैसा काफी अनुभव तेज गेंदबाज है. इसके अलावा क्रिस वोक्स भी हैं. वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. राइली रूस हैं. धवन ने आगे कहा कि का उनकी टीम का पूरा फोकस प्रोसेस पर रहता है. हम हर मैच में 100 प्रतिशत देते हैं. हम इस बार और ज्यादा तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे.’

पंजाब ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हर्षल को अपने टीम में शामिल किया. हर्षल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था. लेकिन पंजाब ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा. हर्षल के पास आईपीएल खेलना का अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने 92 मैचों में 111 विकेट लिए हैं. हर्षल टीम इंडिया के लिए 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 29 विकेट है. वे ओवर ऑल 178 टी20 मैचों में 209 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में बैटिंग करते हुए 1235 रन भी बनाए हैं. 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments