Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 से पहले वानिंदु हसरंगा पर लगा बैन, LIVE मैच में...

IPL 2024 से पहले वानिंदु हसरंगा पर लगा बैन, LIVE मैच में बवाल करना पड़ा भारी


नई दिल्ली:

Wanindu Hasaranga : श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त अफगानिस्तान के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में अंपायर के साथ हुए विवाद के बाद आईसीसी ने लंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा पर 2 मैचों का बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं उनपर 50% मैच फीस का फाइन भी लगाया गया है. आईसीसी ने ये एक्शन उनके द्वारा लाइव मैच में अंपायर के साथ बहस करने के चलते लिया है. आइए आपको इसके बारे में डीटेल्स से बताते हैं…

क्या है पूरा मामला?

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज का तीसरा मैच के दौरान जब लंकाई टीम को जीतने के लिए 3 गेंद पर 11 रनों की जरूरत थी, तब अंपायर हैनिबल ने वफादार मोमंद की एक हाई फुल-टॉस गेंद को नो बॉल नहीं दिया. जबकि यदि कामिंदु सीधे खड़े होते, तो भी वो बॉल उनकी कमर के ऊपर जाती. लेकिन, फिर भी अंपायर ने नो बॉल नहीं दी.

अंपायर द्वारा दिए इस फैसले पर कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इसका काफी विरोध किया. हसरंगा ने अंपायर के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, ‘इंटरनेशनल मैच में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए. यदि यह कमर की ऊंचाई तक होती, तो कोई दिक्कत नहीं होती. लेकिन एक गेंद जो इतनी ऊपर है कि अगर थोड़ी और ऊपर हो, तो वो सीधे बल्लेबाज के सिर पर लग जाए. यदि आप उसे नहीं देख सकते तो वह अंपायर इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सही नहीं है. अगर वह कोई और काम करते तो यह ज्यादा अच्छा होता.’

ICC ने सुनाई सजा

वानिंदु हसरंगा द्वारा किए गए इस बर्ताव और फिर अंपायर के लिए दिए इस बयान को आईसीसी ने गंभीरता से लिया और उन्हें सजा सुनाई. ICC द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, ‘हसरंगा को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. यह अनुच्छेद इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खिलाड़ी, खिलाड़ी समर्थन कार्मिक, अंपायर या मैच रेफरी के व्यक्तिगत दुर्व्यवहार से संबंधित है. उसे या तो एक टेस्ट मैच या फिर दो वनडे या टी20ई (जो भी पहले हो) के लिए बैन किया जाएगा.’

ये भी पढे़ं : Deepak Chahar : दीपक चाहर के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, खुद पोस्ट कर बताई आपबीती



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments