Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 : हर हाल में 6वीं ट्रॉफी जीतेगी चेन्नई सुपर किंग्स!...

IPL 2024 : हर हाल में 6वीं ट्रॉफी जीतेगी चेन्नई सुपर किंग्स! ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन


नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह तैयार है. दुबई में हुए ऑक्शन से फ्रेंचाइजी ने खरीददारी कर टीम को और भी अधिक मजबूत बना लिया है. ऐसे में अब आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK 6वीं ट्रॉफी जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. मगर, इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे मौजूद हैं, जो अपने प्रदर्शन से टीम को खिताबी जीत दिला सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 3 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो अपने प्रदर्शन से सीएसके को फिर बना सकते हैं चैंपियन…

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हैं. गायकवाड़ ने IPL 2023 में CSK को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे. उनके ऑलओवर प्रदर्शन की बात करें, तो अब तक खेले गए 52 IPL मैचों में गायकवाड़ ने 13.52 की स्ट्राइक रेट और 39.07 के औसत से 1797 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आया है. वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. आपको बता दें, क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो धोनी के बाद चेन्नई के अगले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं.

डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway)

ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग की भूमिका निभाने वाले डेवॉन कॉन्वे IPL 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 16 मैचों में 139.70 की स्ट्राइक रेट और 6 फिफ्टी के साथ 672 रन बनाए. यदि वह IPL 2024 में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं और हर मैच में टीम को बड़ी शुरुआत दिलाते हैं, तो यकीनन फ्रेंचाइजी एक बार फिर चैंपियन बन सकती है.

एमएस धोनी (MS Dhoni)

महेंद्र सिंह धोनी… इनका प्लेइंग-इलेवन में होना ही CSK की सबसे बड़ी ताकत है. जी हां, जब तक माही खेलते हैं, तब तक मैच कितनी भी मुश्किल कंडीशन में हो, सभी को यकीन रहता है कि चेन्नई जीत सकती है…चेन्नई सुपर किंग्स को 5 ट्रॉफी जिताने वाले माही वह तीसरे क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल 2024 में CSK को चैंपियन बना सकती है.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के बेस्ट कैप्टन थे रोहित शर्मा, रिपोर्टकार्ड देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments