Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 Auction : ऑक्शन में इन गुमनाम खिलाड़ियों को मिल सकती...

IPL 2024 Auction : ऑक्शन में इन गुमनाम खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं तबाही


IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 ऑक्शन में कई गुमनाम खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है. इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Sports Desk | Edited By : Roshni Singh | Updated on: 18 Dec 2023, 03:49:10 PM

IPL 2024 Auction (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 ऑक्शन होने में 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है. मंगलवार यानी की 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे. इस बार कुछ गुमनाम खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोली लग सकती हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के रवि तेजा, हार्विक देसाई और विवरांत शर्मा का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी ऑक्शन में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन्होंने घरेलू मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

विवरांत शर्मा 

IPL 2024 Auction में जम्मू के क्रिकेटर विवरांत शर्मा पर बड़ी बोली लग सकती है. उन्होंने आईपीएल 2023 में SRH की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला. विवरांत ने 17 टी20 मैचों में 309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी चटकाए हैं. वे लिस्ट ए के 22 मैचों में 837 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं. विवरांत का फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों के साथ बैठेगी गुजरात टाइटंस, कौन करेगा हार्दिक पांड्या की कमी पूरी?

रवि तेजा 

हैदराबाद के क्रिकेटर रवि तेजा का घरेलू मैचों में प्रर्दशन रहा है. हालांकि अभी तक उनका आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ है. इस बार वह IPL 2024 Auction में दिखेंगे. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में  रवि तेजा को मोटी रकम मिल सकती है. उन्होंने अब तक खेले लिस्ट ए के 42 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ 1059 रन भी बनाए हैं. इस दौरान रवि के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं. उन्होंने 35 टी20 मैचों में 51 विकेट झटके हैं. इस दौरान 13 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. तेजा को सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया? गावस्कर ने बताई असली वजह

हार्विक देसाई 

सौराष्ट्र के खिलाड़ी हार्विक देसाई भी आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं. हार्विक ने 27 टी20 मैचों में 691 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं लिस्ट ए की मैचों की बात करें तो उन्होंने 40 मैचों में 4 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1341 रन बनाए हैं. इस युवा खिलाड़ी पर भी बड़ी बोली लग सकती है.

 




First Published : 18 Dec 2023, 03:24:51 PM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments