Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2024 Auction : स्पेशल कनेक्शन के कारण हर हाल में रचिन...

IPL 2024 Auction : स्पेशल कनेक्शन के कारण हर हाल में रचिन रविंद्र को खरीदना चाहेगी CSK, चाहें करना पड़े पर्स खाली


IPL 2024 Rachin Ravindra : न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईपीएल 2024 ऑक्शन में उतरने वाले मोस्ट वॉन्टेड प्लेयर होने वाले हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स एक खास वजह के कारण उन्हें हर हाल में खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी…

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 14 Dec 2023, 06:18:46 PM

IPL 2024 Rachin Ravindra (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

IPL 2024 Rachin Ravindra : इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. कोई खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली की भविष्यवाणी कर रहा है, तो कोई टीमों की स्ट्रैटजी डिसकस कर रहा है. 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं 2 प्लेयर एसोसिएट देशों से हैं. कैप्ड खिलाड़ी 116 और अनकैप्ड प्लेयर्स 215 हैं. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड और कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का नाम भी ऑक्शन में शामिल है.

50 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरे रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी ने अपना नाम केवल 50 लाख के बेस प्राइस पर रजिस्टर कराया है. यह वाकई में हैरानी वाली बात है क्योंकि वर्ल्ड कप में रचिन ने बल्ले से खूब गदर मचाया था. टूर्नामेंट के 10 मैचों में Rachin Ravindra ने 64 की औसत और लगभग 107 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 578 रन बनाए थे.गेंद से भी उनके खाते में 5 विकेट आए थे. इतने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी रचिन ने अपना नाम केवल 50 लाख पर रजिस्टर किया है.

ऐसे में अब सवाल ये है कि रचिन रविंद्र पर मिनी ऑक्शन के दौरान कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं. रचिन भले ही न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हो, लेकिन वह भारतीय मूल के हैं. रचिन का संबंध बेंगलुरु से है. उनके पिता 90 के दशक में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे. रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. वह खुद भी बेंगलुरु में क्लब क्रिकेट खेला करते थे. सोशल मीडिया पर फैंस यही कह रहे हैं कि आरसीबी ही रचिन को खरीदेगी. हालांकि रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी रचिन को खरीदना चाहेगी. 

चेन्नई सुपर किंग्स हर हाल में रचिन को चाहेगी खरीदना

चलिए आपको बताते हैं कि क्यों चेन्नई रचिन को खरीद सकती है. दरअसल, CSK के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग है, जो खुद कीवी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. फ्लेमिंग का न्यूजीलैंड से होना रचिन रविंद्र के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कीवी कनेक्शन के चलते स्टेफन फ्लेमिंग IPL 2024 ऑक्शन में Rachin Ravindra को बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहेंगे. CSK के पास फिलहाल 6 स्लॉट खाली हैं… यानि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में केवल 6 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, इनमें 3 फॉरेन प्लेयर्स पर दांव लगा सकती है. ऐसे में रचिन का ऑप्शन टीम के पास खुला है. सुपर किंग्स के पर्स वैल्यू की बात करें तो टीम के पास 31.4 करोड़ रुपये बचे हैं. टीम के पास काफी मोटा पर्स है, ऐसे में धोनी की टीम रचिन के पीछे जा सकती है. 

चेन्नई सुपर किंग्स की रचिन रविंद्र को खरीदने की एक बड़ी वजह बेन स्टोक्स का ना होना भी हो सकता है. दरअसल, स्टोक्स को सीएसके ने रिलीज कर दिया है और वह आईपीएल 2024 खेलेगे भी नहीं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनकी जगह पर रविंद्र को खरीदना चाहेगी. रचिन टॉप ऑर्डर से लेकर निचलेक्रम तक कहीं भी खेल सकते हैं. साथ ही वह कमाल के स्पिन गेंदबाज भी है और यह बात किसी से छिपी नहीं है कि चेन्नई हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के पीछे भागती है. 




First Published : 14 Dec 2023, 06:17:49 PM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments