IPL 2024 : KKR ने किया कप्तान का ऐलान, नितीश राणा को सौंपी अहम जिम्मेदारी
ipl 2024 kkr announce shreyas iyer will be captain (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 17वें सीजन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपकमिंग सीजन के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान के नामों का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं पिछले सीजन कार्यवाहक कप्तान के तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभालने वाले नितीश राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 2 बार की चैंपियन केकेआर अब तीसरे खिताब के लिए संघर्ष करती नजर आएगी…
IPL 2024 में अय्यर होंगे कप्तान
Quick Update
#IPL2024 @VenkyMysore @ShreyasIyer15 @NitishRana_27 pic.twitter.com/JRBJ5aEHRO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 14, 2023
पिछले सीजन के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर को इंटरनेशनल मैच के दौरान इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे. मगर, अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और एक बार फिर टीम की कमान संभालने को तैयार हैं. अय्यर को कप्तानी सौंपने के बाद KKR के CEO वेंकी मैसूर ने कहा, “वाकई ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि श्रेयस अय्यर चोट के कारण IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हमें खुशी है कि वह वापस आ गए हैं और कप्तानी करेंगे. जिस तरह से उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है और वो जिस खतरनाक फॉर्म में हैं, वो उनके कैरेक्टर को दर्शाता है.”
आपको बता दें, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 में खरीदकर टीम की कमान सौंपी थी. मगर, वह इंजरी के चलते अगले सीजन खेल नहीं पाए. हालांकि, अय्यर की कप्तानी में IPL 2022 में KKR 14 में से सिर्फ 6 ही मैच जीत पाई थी और 7वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. हालांकि, अब फ्रेंचाइजी अपने कप्तान से उम्मीद करेगी कि वह शानदार फॉर्म के साथ टीम को प्लेऑफ तक लेकर जाएं और तीसरी बार चैंपियन बनाएं.
राणा की कप्तानी में भी KKR का हाल था खराब
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को कप्तान बनाया था. मगर, राणा की कप्तानी में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था और वह 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर ही रहे थे.
First Published : 14 Dec 2023, 03:33:44 PM