
[ad_1]
IPL 2025 RCB vs SRH: आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 94 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. वहीं इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक ऐसा छक्का जो स्टेडियम में खड़ी कार पर जाकर लगी और उसका शीशा टूट गया.
अभिषेक शर्मा की गेंद सीधा कार में जाकर लगी
RCB vs SRH के इस मैच में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने आते ही लंबे-लंबे छक्के लगाने शुरू कर दिए. आरसीबी के लिए दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने गगनचुंबी छक्का लगाया. उनकी ये गेंद सीधा स्टेडियम में खड़ी टाटा कर्व कार की शीशे पर जा लगा और उसमें दरारें आ गईं. कार में डेंट भी पड़ गया था.
अभिषेक शर्मा ने 5 लाख रुपए का करवाया फायदा
IPL 2025 के शुरू में ही टाटा मोटर्स की तरफ से ऐलान किया गया था कि अगर कोई बल्लेबाज कार पर सीधा गेंद मारेगा, तो वह अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों को 5 लाख रुपए की क्रिकेट किट बांटेंगे. अब अभिषेक ने ये छक्का जड़ा उन बच्चों का फायदा करा दिया है. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 17 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए.
#AbhishekSharma starts with fireworks! Sends it sailing for six!
Will #RCB find a way to contain the onslaught in their #Race2Top2?
Watch the LIVE Action 👉 https://t.co/SI62QyCPRK#IPLOnJioStar 👉 #RCBvSRH | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/fQJxgRorEu
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 23, 2025
IPL 2025 में अभिषेक शर्मा ने बनाए SRH के लिए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से भले ही सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गई है, लेकिन IPL 2024 की तरह इस सीजन भी अभिषेक शर्मा ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की है. अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अभिषेक इस सीजन 14 मैचों में कुल 441 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पहले ही मैच में शतक लगाने वाला खिलाड़ी पूरे सीजन रहा फ्लॉप, अब टीम प्लेऑफ से हो गई बाहर तो चला बल्ला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई
[ad_2]
Source link