
[ad_1]
IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल (IPL 2025 New Schedule) का ऐलान कर दिया गया है. 17 मई से फिर से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की फिर से शुरुआत होगी. अब सिर्फ कुल 6 वेन्यू पर बचे मैच खेले जाएंगे. बता दें कि IPL 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से रोका गया था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुकी है.
IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल
IPL 2025 के नए शेड्यूल में 2 रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेले जाएंगे. यानी 2 दिन कुल 4 मैच खेले जाएंगे. 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 18 मई, रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर के मैच में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इसके बाद शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) की अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ंत होगी.
वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच में 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होंगे आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच?
आईपीएल 2025 नए शेड्यूल में 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा क्वालीफायर 1 जून खेला जाएगा. हालांकि अभी तक प्लेऑफ के मैच के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है.
कब और कहां खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल
IPL 2025 का फाइनल मैच अब 3 जून को खेला जाएगा. इसके के लिए भी अब तक वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बीसीसीआई जल्द ही ऐलान कर सकती है.
🚨 IPL FINAL IN AHMEDABAD. 🚨
– Narendra Modi Stadium shortlisted to host Qualifier 2 and the Final. (Cricbuzz). pic.twitter.com/4i3nXqIlEj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड के जाने से भी कमजोर नहीं होगी RCB, टीम के पास मौजूद हैं ये 3 धुरंधर बॉलर
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma-Virat Kohli Test Retirement Inside Story Revealed: रोहित-विराट ने क्यों लिया संन्यास?
[ad_2]
Source link