IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन आरसीबी को बेहद रास आया है. उन्होंने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 5 में उन्हें जीत मिली है. वहीं 3 मैचों में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. 10 अंकों के साथ रजत पाटीदार की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. अपने पहले खिताब की तलाश कर रही इस टीम की नजरें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर रहेंगी. हालांकि ये इतना आसान नहीं रहने वाला है.
प्लेऑफ का समीकरण
RCB ने 8 मैच खेलकर कुल 10 अंक बटोरे हैं. बीते दिनों पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. उन्हें अब इस सीजन 6 मुकाबले खेलने हैं. प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें कम से कम तीन मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. 16 अंकों के साथ अंतिम-4 में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. अमूमन इतने अंकों पर टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने वाला खिलाड़ी, 8 मैचों में 5 बार कर चुका है ये कारनामा
इन टीमों से होगा सामना
आईपीएल 2025 में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 मैच मिलेंगे. उन्हें अब राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद व कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ मुकाबले खेलने हैं. जिसमें से 4 मैच उनके होम ग्रांउड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. बाकी के दो दिल्ली व लखनऊ में आयोजित होंगे. घरेलू मैदान पर इस साल उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.
घर में शर्मनाक रिकॉर्ड
इस सीजन आरसीबी का अपने होम ग्रांउड पर रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है. उन्होंने अब तक कुल तीन मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले हैं. तीनों बार उन्हें पराजित होना पड़ा. इस टीम को पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात टाइटंस के हाथों अपने ही घर में करारी शिकस्त मिली. अगले 6 में से 4 मुकाबले वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलने वाली है. ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो बेहतर खेल दिखाना होगा.
अगला मुकाबला इस दिन
रजत पाटीदार की टीम अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. 24 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. बेंगलुरु इस मैच की मेजबानी करने वाला है. शाम 7.30 बजे से खेल शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का दबदबा, अंक तालिका में नंबर-1, ऑरेंज कैप व पर्पल कैप पर भी GT का कब्जा