
[ad_1]
IPL 2025: आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो गई है. CSK, SRH और RR प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं अब 7 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जंग देखने को मिल रही है. अब हर एक मैच अहम है. इस सीजन कुछ टीमों ने अपने फैंस को काफी निराश किया है. फ्रेंचाइजी के मालिक भी अपने कप्तान से काफी निराश होंगे. चलिए उन 3 कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिनकी कप्तानी में उनकी टीम का बुरा हाल है.
ऋषभ पंत
IPL 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का बुरा हाल है. LSG ने शुरु के मैचों में तो जीत दर्ज की, लेकिन फिर टीम का खराब प्रदर्शन रहा. आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस वक्त 7वें नंबर पर है, क्योंकि टीम को 11 मैचों में से सिर्फ 5 में जीत मिली है. ऐसे में अब LSG का प्लेऑफ से बाहर होना भी तय माना जा रहा है, क्योंकि MI, GT, RCB और PBKS प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदार है.
IPL 2025 में पंत के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. इस सीजन पंत ने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 12.80 की औसत और 99.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है जो टी20 में बेहद ही खराब है.
संजू सैमसन
IPL 2025 के प्लेऑफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स बाहर हो गई है. इस सीजन राजस्थान की बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. RR ने अब तक 12 मैचों में सिर्फ 3 में जीत हासिल किया है. जबकि 9 में हार का सामना किया है. RR की टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.
संजू सैमसन इस सीजन इंजरी से परेशान रहे. वो 7 मैच खेले, जिसमें से 4 मैचों में ही कप्तानी की और उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली. अब ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सीजन संजू RR से अलग हो सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन खराब रहा है. केकेआर का प्लेऑफ से बाहर होना तय है. आईपीएल 2025 में कोलकाता ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं. एक बार बारिश में धुल गया. 11 अंकों के साथ कोलकाता 6वें नंबर पर है. इसके अलावा रहाणे का बल्ला भी ज्यादा नहीं चला है. ऐसे में अगले सीजन IPL 2026 में केकेआर की कप्तानी से रहाणे की छुट्टी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने पहली बार बताया, आखिर क्यों छोड़नी पड़ी थी RCB की कप्तानी?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केवल एक ही मैच के हीरो रहे ये 3 बल्लेबाज, आईपीएल 2025 में अपनी टीम को कर रहे हैं निराश
[ad_2]
Source link