Home Sports IPL 2025: इन 4 उम्रदराज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल, 35 साल है सबकी उम्र

IPL 2025: इन 4 उम्रदराज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल, 35 साल है सबकी उम्र

0
IPL 2025: इन 4 उम्रदराज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में मचाया धमाल, 35 साल है सबकी उम्र

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई सारे उम्रदराज खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिनमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मिचेल स्टार्क व ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर शामिल हैं. इन सबकी उम्र 35 है. हालांकि इन सभी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में कमाल का प्रदर्शन किया है. 

विराट कोहली

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 548 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का औसत काफी बेहतरीन रहा है. उन्होंने 60.89 के औसत के साथ रन बनाए हैं. साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 145.35 का रहा है. विराट के बैट से सात अर्धशतकीय पारियां आई हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 73 है.

ये भी पढ़ें: Orange Cap: विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप पाना हुआ हद से ज्यादा मुश्किल, बनाने होंगे अब इतने रन

अजिंक्य रहाणे

केकेआर के लिए इस सीजन कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से भी काफी प्रभावित किया. दाएं हाथ के बैटर ने 12 मैचों की 11 पारियों में 375 रन बनाए. इस दौरान रहाणे का औसत 37.50 है. साथ ही 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 146.48 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अजिंक्य ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में तीन फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं. 61 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लेफ्ट आर्म पेसर ने 11 मैचों की 10 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं. 35 रन पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. स्टार्क का गेंदबाजी औसत 26.14 का रहा है. वहीं लेफ्ट आर्म पेसर ने 10.16 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. 35 वर्षीय तेज गेंदबाज का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 15.42 का रहा है. 

ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. लेफ्ट आर्म पेसर ने 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 19 विकेट हासिल किए हैं. बोल्ट का औसत 20.36 का रहा है. वहीं उनकी इकोनॉमी महज 8.38 की रही है. जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन माना जाएगा. 35 वर्षीय तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन पर चार विकेट है.  

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम



[ad_2]

Source link