IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है. सीजन की शुरुआत आरआर के खिलाफ तूफानी अंदाज में करने वाली इस टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन इन 2 मैचों को छोड़कर पूरे सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसकी वजह उन खिलाड़ियों की असफलता है जिनपर टीम ने भरोसा दिखाया था. ये खिलाड़ी ईशान किशन नहीं हैं.
इस खिलाड़ी ने तोड़ा भरोसा
SRH ने ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को पिछले् सीजन कुछ अच्छी पारियां खेलने की वजह से 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था लेकिन ये खिलाड़ी टीम के लिए मौजूदा सीजन (IPL 2025) में सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. नीतिश ऑलराउंडर हैं लेकिन उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई जा रही है. वहीं बल्लेबाजी में वे लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
लगातार 8 मैच में फ्लॉप
नीतिश रेड्डी को इस सीजन के सभी 8 मैच में एसआरएच ने मौका दिया है और उसमें 7 मैचों में उन्हें बैटिंग का मौका मिला है लेकिन वे हर मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं और अबतक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. नीतिश 7 पारियों में 19 की साधारण औसत से महज 133 रन बना पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 109.91 है. इस निराशाजनक प्रदर्शन ने SRH की सफलता के ग्राफ को नीचे गिराया है साथ ही टीम का भरोसा भी तोड़ा है.
ईशान किशन भी साबित हुए सुपर फ्लॉप
ईशान किशन भी एसआरएच के लिए सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. 11.25 करोड़ में खरीदे गए ईशान ने पहले मैच में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद लगातार असफल रहे हैं. वे 8 मैचों की 8 पारियों में 139 रन ही बना सके हैं. आखिरी 7 मैचों में महज 22 रन बनाने वाले ईशान टीम के लिए बोझ साबित हो रहे हैं और न नीतिश के साथ टीम की हार की वजह बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 11.25 करोड़ का खिलाड़ी हैदराबाद को लगातार कर रहा निराश, SRH vs MI मैच में भी 1 रन बनाकर लौटा
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: एमएस धोनी या कोई और, ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया किसे मानते हैं अपनी प्रेरणा?
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले ने तोड़ा पैट कमिंस का दिल, SRH vs MI मैच के टॉस के दौरान दिया ये बयान
ये भी पढ़ें- BAN vs ZIM: जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता