Wednesday, May 7, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: 'एक ट्रॉफी से खिलाड़ी महान नहीं बनता', वीरेंद्र सहवाग ने...

IPL 2025: ‘एक ट्रॉफी से खिलाड़ी महान नहीं बनता’, वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान


IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर जमकर रन बरसा रहा है. वह अपना 18वां सीजन खेल रहे हैं. हालांकि 36 की उम्र में भी उनके प्रदर्शन में बिल्कुल भी गिरावट नहीं आई है. उन्होंने आरसीबी की ओर से इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. जिसमें कुछ रनों का पीछा करते हुए आई हैं. हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने विराट को चेज करते हुए सबसे ज्यादा मैच जिताने के मामले में नंबर-1 बताया है. 

कोहली को लेकर कही ये बात

हाल ही में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की महानता एक ट्रॉफी से नहीं आकी जा सकती. ट्रॉफी टीम की उपलब्धि में गिनी जाती है.

वहीं अगर किसी क्रिकेटर की महानता आकना हो, तो उसके व्यक्तिगत रिकॉर्ड, उसकी मैच जिताऊ पारियों की संख्या से होती है. सहवाग ने इस मामले में कोहली को नंबर-वन बताया. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर वह विराट कोहली की प्रशंसा कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दो घातक गेंदें, दो बल्लेबाज क्लीन बोल्ड, बुमराह का पुराना अंदाज फिर लौटा, GT के खिलाफ मचाया धमाल

वीरेंद्र सहवाग का बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक क्रिकेट वेबसाइट के कार्यक्रम में विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा, 

“किसी खिलाड़ी की महानता ट्रॉफी से नहीं आंकी जाती, क्योंकि ट्रॉफी टीम की उपलब्धियां होती हैं. एक खिलाड़ी का आकलन उसके प्रदर्शन, उसकी निरंतरता, उसके रिकॉर्ड, उसके मैच जीतने वाले रनों से होता है और विराट कोहली इसमें नंबर 1 हैं।”

पहली ट्रॉफी का इंतजार

विराट कोहली की टीम आरसीबी को अभी भी पहली ट्रॉफी का इंतजार है. उनका नाम चुनिंदा फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने 18 सीजन में एक भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड में हर साल एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी रहते हैं.

विराट के अलावा क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, डेल स्टेन जैसे दिग्गज इस टीम के लिए खेल चुके हैं. मगर इसके बावजूद RCB के हाथ एक भी खिताब नहीं आया है. देखना है आईपीएल 2025 में बेंगलुरु ये कारनामा करने में सफल रहती है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में हुआ भारी उलटफेर, विराट कोहली को पछाड़ टॉप-3 में पहुंचे ये तीन धुरंधर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments