Home Sports IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी से हुई विदाई, अगले सीजन में नहीं होंगे कैप्टन, खुद किया कंफर्म

IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी से हुई विदाई, अगले सीजन में नहीं होंगे कैप्टन, खुद किया कंफर्म

0
IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी से हुई विदाई, अगले सीजन में नहीं होंगे कैप्टन, खुद किया कंफर्म

[ad_1]

IPL 2025: गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके मैच में एक बार फिर सबकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर थी. 43 वर्षीय दिग्गज आईपीएल 2025 में आखिरी बार खेल रहे थे. इस मैच में उन्हें हालांकि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिली. टीम के अन्य बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. ऐसे में धोनी को क्रीज पर आने का मौका नहीं मिला. चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच जीतने में सफल रही. जीत के साथ माही की कैप्टेंसी से बेहतरीन विदाई हुई.

अगले सीजन में नहीं करेंगे कप्तानी

महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में एक बार फिर कप्तानी का मौका मिला. टूर्नामेंट के शुरुआती पांच मुकाबलों के बाद टीम के रेगुलर कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने दुबारा टीम की कमान धोनी के हाथों में सौंपी.

हालांकि इस सीजन उनकी कप्तानी का जादू नहीं चला. चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ने आईपीएल में आखिरी बार कप्तानी की. पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ऋतुराज अगले सीजन में इस भूमिका में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ जीत से CSK ने किया आरसीबी का काम आसान, इस टीम का टॉप-2 में पहुंचना अब 100 % संभव

एमएस धोनी ने दिया ये स्टेटमेंट

“यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपमें कितनी भूख है. मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं खेल चुका हूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास समय की कमी नहीं है. जब हमने सीजन की शुरुआत की थी, तो छह में से पहले चार गेम चेन्नई में थे. हमने टॉस जीते और लक्ष्य का पीछा किया. दूसरी पारी में हम थोड़े दबाव में थे. इसलिए मैं बल्लेबाजी विभाग के बारे में अधिक चिंतित था. अब सभी ने योगदान दिया है. जब ऋतु अगले साल वापस आएगा… तो उसे बहुत अधिक चीजों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी.”

आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार हुआ जब सीएसके ने अंक तालिका में 10वें स्थान पर फिनिश किया. इस टीम ने 14 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 आठ अंकों पर समाप्त किया. एमएस धोनी के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में 24.50 के औसत से 196 रन बनाए. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रहा. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, अगला IPL खेलने को लेकर माही ने दिया बयान



[ad_2]

Source link