Home Sports IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा

IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा

0
IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. IPL 2025 का पहला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी, लेकिन इस मैच में पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टेंशन बढ़ गई होगी. चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है. 

2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा था इतिहास

IPL 2025 का पहला क्वलीफायर मैच PBKS vs RCB के बीच 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. ऐसे में GT और MI की टीम की टेंशन इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि आईपीएल में इतिहास में एलिमिनेटर खेलने वाली टीम सिर्फ एक बार ही खिताब जीत पाई है. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ये कारनामा किया था. उससे पहले और उसके बाद अब कोई भी टीम जो एलिमिनेटर खेली है वो ट्रॉफी जीत नहीं पाई है.  

RCB को फाइनल में SRH से मिली थी बार

आईपीएल 2016 के सीजन में RCB, गुजरात लायंस, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. एलिमिनेटर में SRH ने KKR को हराया था. उसके बाद क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं फाइनल में SRH का सामना RCB से हुआ था. तब डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली SRH ने फाइनल में RCB को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था. अब आईपीएल 2025 में मुंबई और गुजरात टाइटंस कौन बाजी मारता है ये आने वाला वक्त बताएगा.

ऐसा खेला जाता है आईपीएल का प्लेऑफ

आईपीएल के नियम के मुताबिक प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वलीफायर खेला जाता है. इसके बाद नंबर-3 और 4 पर पहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाता है. पहला क्वलीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री मारती है. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है और वो एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से क्वलीफायर-2 में भिड़ती है. क्वलीफायर-2 में जो टीम जीत हासिल करती है वो फाइनल में पहुंचती है. अब IPL 2025 का फाइनल मैच किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: कब-कहां और कितने बजे से खेला जाएगा PBKS vs RCB क्वालीफायर-1, लाइव स्ट्रीमिंग समेत यहां मिलेगी सभी डिटेल्स

यह भी पढ़ें:  PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मैच अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम



[ad_2]

Source link