Home Sports IPL 2025: कब खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबले? सामने आई बड़ी अपडेट

IPL 2025: कब खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबले? सामने आई बड़ी अपडेट

0
IPL 2025: कब खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबले? सामने आई बड़ी अपडेट

[ad_1]

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. गुरुवार की रात पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच के रद्द होने के बाद ये जानकारी सामने आई है कि आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते आईपीएल 2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है. अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कैश रिच लीग के बचे हुए मुकाबले कब खेले जा सकते हैं.

कब खेले जा सकते हैं IPL 2025 के मुकाबले?

गुरुवार की रात धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में ही रोका गया और उसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला ले लिया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए परेशान हैं कि आखिर इस सीजन के बचे हुए मैच कब खेले जाएंगे. 

वहीं, इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि सितंबर महीने में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 को आगे स्थगित किया जा सकता है और उस खाली हुई विंडो में आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मैच खेले जा सकते हैं. हालांकि, इस रिपोर्ट्स की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

अब तक ऐसा है टूर्नामेंट का हाल

आईपीएल 2025 में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बिना किसी नतीजे के छूटा. शुक्रवार 9 मई को आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच होने वाला है. इकाना स्टेडियम इस मैच को होस्ट करने वाला है.

हालांकि उससे पहले बीसीसीआई को टूर्नामेंट के भविष्य पर बड़ा फैसला लेना है. अंक तालिका में इस समय गुजरात टाइटंस टॉप पर है. उनके 11 मैचों में 16 अंक हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद RCB के भी इतने ही पॉइंट हैं.

ये भी पढ़ें: PSL 2025: भारत के जवाबी हमलों से घबराया पाकिस्तान, पीएसएल को इस देश में किया शिफ्ट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 होगा कैंसिल? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI आज लेगी बड़ा फैसला



[ad_2]

Source link