IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब रिटेंशन लिस्ट आई थी तो कई युवा खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने करोड़ों की कीमत देकर रिटेन किया था. आईपीएल 2024 में इनका प्रदर्शन शानदार रहा था. इस वजह से उन्हें बड़ी कीमत मिली थी. लेकिन करोड़ों पाने के बाद 3 युवा खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन कर रहे हैं. ये खिलाड़ी पूरी तरह से टीम के भरोसे पर खड़े नहीं उतरे हैं. आईए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी…
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में सिर्फ 55 लाख में खेले थे लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया गया था. ऐसा उनके आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए किया गया था लेकिन 18वें सीजन में अपने प्रदर्शन से रिंकू ने बेहद निराश किया है. रिंकू 8 मैच की 7 पारियों में महज 133 रन बना सके हैं.
नीतिश रेड्डी
आईपीएल 2023 ऑक्शन में एसआरएच ने नीतिश रेड्डी को 20 लाख में खरीदा था. आईपीएल 2024 में टीम के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. इस वजह से आईपीएल 2025 के लिए एसआरएच ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन मौजूदा सीजन में उन्होंने बेहद निराश किया है और 8 मैचों की 7 पारियों में 133 रन बना सके हैं.
ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल आरआर के लिए आईपीएल 2024 सिर्फ 20 लाख में खेले थे लेकिन आईपीएल 2025 के लिए टीम ने उन्हें 14 करोड़ की बड़ी कीमत देकर रिटेन किया था. जुरेल ने सीजन की शुरुआत अच्छी की थी और एसआरएच के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन उसके बाद लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में वे 191 रन बना सके हैं. पहले मैच में उन्होंने 70 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा, कहा- शहबाज शरीफ सच जानते हैं
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा का दिखा रौद्र रूप, पहले 6 मैचों में बनाए थे 82, अगले 2 में ठोके 146 रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: न बोल्ट, न ही रोहित, SRH के खिलाफ ये धुरंधर रहे मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो