Home Sports IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0
IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

[ad_1]

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें बोल्ड आर्मी ने मेजबान दिल्ली को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. मगर, इस मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल को लाइव मैच में आपस में बहस करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

केएल राहुल से नाराज दिखे विराट कोहली

डीसी और आरसीबी के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को केएल राहुल के पास जाकर गुस्से में कुछ कहते देखा जा सकता है. हालांकि, इसका ऑडियो क्लीयर नहीं है, इसलिए ये तो नहीं बताया जा सकता है कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हो रही है. मगर, वीडियो में दोनों के हाव-भाव देखकर ये तो साफ है कि विराट किसी बात पर केएल से नाराज है, इसलिए वह उनके पास जाकर बात भी करते हैं और केएल भी उसी तरह उन्हें जवाब देते हैं.

विराट और क्रुणाल ने जिताया मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का 46वां मैच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसे चेज करने उतरी RCB ने 26 रन के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. मगर, फिर विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की 119 रनों की साझेदारी ने आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई. जहां, विराट 47 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, क्रुणाल 47 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए.

टेबल टॉपर बनी RCB

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बोल्ड आर्मी ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. नतीजन, 14 प्वॉइंट्स के साथ आरसीबी टेबल टॉपर बन गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs GT मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs GT मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी



[ad_2]

Source link