IPL 2025: आईपीएल 2025 सीएसके के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. इस सीजन पांच बार की चैंपियन टीम 9 मैचों के बाद भी अपना विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशने में विफल साबित हुई. अब हालत ये है कि वह अंतिम-4 में भी जगह बनाने के लिए संघर्ष करने पर मजबूर है. अगर ये टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करती है, तो ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चौथी बार होगा.
3 बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी CSK
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों की लिस्ट में सीएसके का भी नाम शामिल है. इस फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी की कप्तानी में पांच खिताब जीते हैं. साथ ही चेन्नई अब तक हुए 17 सीजन में 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है.
2016-17 में वह बैन के चलते इस लीग का हिस्सा नहीं थी. वहीं CSK तीन ही बार अंतिम-4 में नहीं जा सकी है. साल 2020, 2022 व 2024 में यह टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में भले ही नंबर-24 पर हैं रोहित शर्मा, छक्के लगाने में विराट, शुभमन व केएल से भी आगे
चौथी बार लीग स्टेज से बाहर होने का खतरा
चेन्नई सुपर किंग्स इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. उन्होंने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 7 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. केवल दो ही मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई. सीएसके के 4 ही अंक हैं.
फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचना उनका बेहद मुश्किल लग रहा है. अंतिम-4 की रेस में बने रहने के लिए इस टीम को आने वाले 5 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा चेन्नई को अन्य टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी.
आने वाले मैचों का ऐसा रहेगा कार्यक्रम
सीएसके अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी. 30 अप्रैल को चेपॉक में इसका आयोजन होगा. 3 मई को उनकी भिड़ंत आरसीबी से होगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. चेन्नई इसके बाद ईडेन गार्डन्स में केकेआर से टकराएगी.
7 मई को मुकाबला खेला जाएगा. 12 मई को चेपॉक में उनके सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती रहेगी. वहीं आखिरी मैच में इस टीम का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. 18 मई को अहमदाबाद में इस मैच की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में दर्ज हैं ये 3 अनसुने रिकॉर्ड, एक को तोड़ना लगभग नामुमकिन