IPL 2025: बीते 25 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत एक जोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में पांच बार की चैंपियन सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई. पिछले साल की चैंपियन SRH 5 विकेटों से जीत दर्ज करने में सफल रही. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की ये इस सीजन सातवीं हार है. इस टीम के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद कठिन हो गई हैं. हालांकि वह अभी भी अंतिम-4 में जा सकती है.
सीएसके की एक और हार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. पहले खेलते हुए इस टीम ने अपने तीन विकेट 47 के स्कोर पर गंवा दिए. डेवाल्ड ब्रेविस के 42 और आयुष म्हात्रे के 30 रनों की बदौलत चेन्नई 154 का स्कोर बनाने में कामयाब रही. हालांकि SRH को हराने के लिए इतने रन काफी नहीं थे. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: काव्या मारन ने आखिर क्यों दिया ऐसा रिएक्शन? SRH की मालकिन का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
अंक तालिका में स्थिति
हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 9 मैचों में 7 जीत व दो हार समेत कुल 4 अंक हैं. अंक तालिका में यह टीम फिलहाल सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को जीत से काफी फायदा पहुंचा है. प्वाइंट्स टेबल में अब वह एक स्थान ऊपर आठवें स्थान पर आई गई है. उनके 9 मैचों में 3 जीत व 6 हार समेत छह अंक हैं.
प्लेऑफ का समीकरण
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब सीएसके को कुल 5 मुकाबले खेलने हैं. जिसमें से दो मैच उनके होम ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे. प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें अगले सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. अगले 5 मैच जीतने पर चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 14 अंक हो जाएंगे. साथ ही उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी.
अगला मुकाबला इस दिन
एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी. बुधवार 30 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा. शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: CSK पर जीत से SRH को हुआ फायदा, 43वें मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल