Saturday, April 26, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: खुद एमएस धोनी भी हैं सीएसके के खराब प्रदर्शन में...

IPL 2025: खुद एमएस धोनी भी हैं सीएसके के खराब प्रदर्शन में जिम्मेदार, पिछले 4 मैचों में लगा पाए हैं केवल 6 बाउंड्री


IPL 2025: सीएसके आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन सकती है. उन्हें 9 मैचों में 7 बार हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में यह टीम सबसे निचले पायदान पर काबिज है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की किस्मत बदलने में नाकाम रहे हैं. कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजों में भी ये दिग्गज फ्लॉप रहे हैं. CSK के खराब प्रदर्शन के पीछे कहीं न कहीं माही भी जिम्मेदार हैं. 

धोनी का खराब प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण अच्छा नहीं गुजरा है. उनकी टीम इस सीजन काफी खराब खेली है. यही वजह है कि वह प्वाइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर मौजूद है. धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है.

उन्होंने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 140 रन बनाए हैं. इस दौरान 43 वर्षीय बल्लेबाज का औसत 28 का रहा है. वहीं माही ने 142.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका सर्वोच्च स्कोर 30 है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़, हेजलवुड ने RCB के लिए चुकाई अपनी कीमत, 9 मैचों में चटकाए इतने विकेट

4 मैचों में केवल 6 बाउंड्री

पिछले 4 मैचों से एमएस धोनी के बल्ले से केवल 6 ही बाउंड्री आई है. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वह केवल एक रन बनाकर चलते बने. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह 26 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 4 चौके व एक छक्का शामिल रहा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी 4 रन ही बना सके. वहीं बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके बैटर ने एक चौका समेत 6 रनों का योगदान दिया. 

कप्तानी में भी वही हाल

आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों की बात होगी तो लिस्ट में एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर आएगा. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 आईपीएल टाइटल जिताए. उन्होंने 2023 आईपीएल के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

हालांकि इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दुबारा ये जिम्मेदारी सौंपी. धोनी आईपीएल 2025 में कप्तानी से कुछ खास नहीं कर सके हैं. वह टीम का विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशने में विफल रहे.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 27 अप्रैल को दिल्ली से बदला लेने उतरेंगे विराट कोहली, पिछली बार RCB को मिली थी शिकस्त, जमकर हुआ था ड्रामा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments