Home Sports IPL 2025: गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में कीर्तिमान रच सकते हैं रोहित शर्मा, इस मुकाम के लिए विराट कोहली को दिखाना होगा दम

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में कीर्तिमान रच सकते हैं रोहित शर्मा, इस मुकाम के लिए विराट कोहली को दिखाना होगा दम

0
IPL 2025: गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में कीर्तिमान रच सकते हैं रोहित शर्मा, इस मुकाम के लिए विराट कोहली को दिखाना होगा दम

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 का अब अपने आखिरी पड़ाव है. अब 29 मई से प्लेऑफ का रोमांच देखने को मिलेगा. पहले क्वलीफायर मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की भिड़ंत होगी. इसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. RCB के लिए विराट कोहली और MI के लिए रोहित शर्मा इस मैच में खेलते नजर आएंगे. वहीं एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है.

कीर्तिमान रचने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2025 में रोहित अब तक 270 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 298 छक्के लगाए हैं. अब वो 300 आंकड़े से सिर्फ 2 छक्के दूर हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रोहित 2 छक्के लगा देते हैं तो आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे. रोहित ये कारनामा करने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.  वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

क्रिस गेल ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गिल ने आईपीएल में कुल 357 छक्के लगाए हैं. गेल का ये रिकॉर्ड फिलहाल टूटना नजर नहीं आ रहा है. रोहित शर्मा अगले सीजन खेलते हैं और उनके बल्ले से रन निकला तो वो गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली भी रेस में शामिल

विराट कोहली भी इस रेस में शामिल हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं और 300 सिक्स पूरे करने से 9 छक्के दूर हैं. कोहली अब तक 264 मैचों में कुल 291 छक्के जड़ चुके हैं. विराट के पास भी इस मुकाम को हासिल करना का मौका है. हालांकि इसके के लिए उन्हें 9 छक्के लगाने है. RCB क्वलीफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. इस मैच में RCB जीतती है तो सीधे फाइनल में जाएगी. हारती भी है तो उसे एक और मौका मिलेगा. ऐसे में कोहली भी ये कारनामा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: PBKS के खिलाफ क्वालीफायर-1 में बदल जाएगी RCB की प्लेइंग 11, इस खतरनाक तेज गेंदबाज की होगी एंट्री

यह भी पढ़ें:  PBKS vs RCB Qualifier-1 मैच पर बारिश का साया! क्या IPL 2025 प्लेऑफ के लिए है रिजर्व डे? यहां जानें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें:   IPL 2025: RCB का फाइनल में पहुंचने का रास्ता है साफ! अपना ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होगी श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स



[ad_2]

Source link