Saturday, May 17, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: गौतम गंभीर की राह पर ये भारतीय दिग्गज, बतौर मेंटर...

IPL 2025: गौतम गंभीर की राह पर ये भारतीय दिग्गज, बतौर मेंटर KKR की तरह इस टीम को बना सकता है चैंपियन


IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग से खिलाड़ी के रुप में रिटायर होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मेंटर के रुप में इस लीग में लौटे थे. 2022 और 2023 में वे एलएसजी के मेंटर थे. उनकी मेंटरशिप में एलएसजी ने प्लेऑफ खेला था. इसके बाद 2024 में गौतम गंभीर ने केकेआर को बतौर मेंटर ज्वाइन किया था. अपनी कप्तानी में इस टीम का 2012 और 2014 का आईपीएल जिताने वाले गंभीर मेंटर के रुप में भी केकेआर को 2024 में चैंपियन बना दिया. अब गंभीर की राह पर एक और क्रिकेटर आगे बढ़ रहा है.

गौतम गंभीर की राह पर ये पूर्व क्रिकेटर 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2024 में आरसीबी के लिए खेलने के बाद आईपीएल को अलविदा कह दिया था. आरसीबी मैनेजमेंट ने कार्तिक पर अपना भरोसा बरकरार रखा और 2025 के लिए उन्हें अपना मेंटर बना दिया. कार्तिक के निर्देशन में आरसीबी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

युवा खिलाड़ियों ने की तारीफ

दिनेश कार्तिक के मेंटर बनने के बाद आरसीबी इस साल काफी संतुलित नजर आ रही है. वे युवा खिलाड़ियों के साथ काफी काम कर रहे हैं. कप्तान रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, देवदत्त पड्डिकल जैसे क्रिकेटर्स ने अपनी सफलता का श्रेय दिनेश कार्तिक को दिया है. ये दिखाता है कि मेंटर के रुप में दिनेश सफल साबित हो रहे हैं.

पहले खिताब की ओर टीम

आरसीबी पिछले 17 सीजन में 3 बार आईपीएल का फाइनल खेली है. लेकिन तीनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार आरसीबी 2016 में फाइनल खेली थी. दिनेश कार्तिक ने बतौर मेंटर टीम के प्रदर्शन में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं. आरसीबी 10 मैचों में 7 जीत के साथ फिलहाल टेबल टॉपर है. टीम ने एक भी अवे मैच नहीं गंवाया है.

प्लेऑफ में भी आरसीबी का जाना लगभग तय है. ऐसे में टीम के खेल को देखता हुए माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 पहला सीजन हो सकता है जब आरसीबी चैंपियन बनकर उभरे. अगर ऐसा होता है तो गौतम गंभीर की तरह ही दिनेश कार्तिक को भी मेंटर के रुप में अपनी टीम को चैंपियन बनाने का श्रेय जाएगा.  

ये भी पढ़ें-  Vaibhav Suryavanshi: ‘पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे’, पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की

ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें

ये भी पढ़ें-  Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments