Home Sports IPL 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर, अब इन 8 टीमों के बीच होगी अंतिम-4 की लड़ाई

IPL 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर, अब इन 8 टीमों के बीच होगी अंतिम-4 की लड़ाई

0
IPL 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर, अब इन 8 टीमों के बीच होगी अंतिम-4 की लड़ाई

[ad_1]

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में सफर लीग स्टेज के बाद समाप्त हो जाएगा. बीते 1 मई को उन्हें मुंबई इंडियंस ने करारी शिकस्त दी. हार के साथ ही यह टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. अंतिम-4 की रेस से बाहर होने वाली वह सीएसके के बाद दूसरी टीम बनी. अब 8 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए लड़ाई होगी. 50 मैच हो चुके हैं. हालांकि अभी तक एक भी टीम ऐसा नहीं कर सकी है. 

दो टीमें प्लेऑफ से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में दो टीमों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. जिसमें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं. ये दोनों प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. अंक तालिका पर नजर डालें तो सीएसके इस समय सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. उनके 10 मैचों में दो जीत व 8 हार समेत कुल 4 अंक हैं. अगले 4 मैच जीतने पर भी चेन्नई के महज 12 अंक ही होंगे.

राजस्थान दूसरी तरफ आठवें नंबर पर काबिज है. उन्होंने 11 मैच खेलकर 3 मैच जीते हैं. जबकि 8 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. RR के फिलहाल 6 अंक हैं. अगले 3 मैच जीतने पर भी वह केवल 12 अंकों तक पहुंच सकेगी. अंतिम-4 में जाने के लिए कम से 16 अंक चाहिए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 4 मैच, 3 फिफ्टी, आईपीएल 2025 में आई रोहित शर्मा के नाम की आंधी, चार पारियों में ठोके इतने रन

इनके बीच होगी लड़ाई

आईपीएल 2025 में अब कुल 8 टीमों के बीच प्लेऑफ की लड़ाई होने वाली है. लिस्ट में मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाईट राइडर्स व सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है. अंक तालिका में मुंबई पहले पायदान पर मौजूद है. वहीं बेंगलुरु दूसरे, पंजाब तीसरे, गुजरात चौथे, दिल्ली पांचवे, लखनऊ छठे, कोलकाता सातवें व हैदराबाद नौवें नंबर पर है. 

GT vs SRH अगला मैच

मैच नंबर-51 में गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद खड़ी होगी. अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम रहेगा. गुजरात की तुलना में हैदराबाद के लिए इस मैच को जीतना अधिक जरूरी होगा. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 बनने के लिए कोहली को चाहिए इतने रन, सूर्यकुमार को छोड़ना होगा पीछे



[ad_2]

Source link