IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 धीरे धीरे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टॉप 4 में जगह बनाने के लिए अंक तालिका की टॉप 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है. लेकिन कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जब अगला सीजन शुरु होगा तो इन असफल टीमों के हेड बदले जा सकते हैं. आईए देखते हैं कि किन 3 टीमों के हेड कोच में बदलाव किया जा सकता है.
एसआरएच (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शुरुआत विस्फोटक अंदाज में की थी और आरआर के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. टीम अपने 10 मैच में 7 हार और 3 जीत के साथ 9वें नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हेड कोच डेनियस विटोरी का अगले सीजन अपने पद पर बने रहना मुश्किल लग रहा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स का पिछले 3 सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन आईपीएल 2025 में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 11 मैच में 8 हार और 3 जीत के साथ 8वें नंबर पर हैं और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं. उनकी कोचिंग में इस सीजन में आरआर ने लगातार लक्ष्य का पीछा करते हुए करीबी मैच गंवाए हैं. टीम में संतुलन की भी लगाातार कमी दिखी है जिसने परिणाम को प्रभावित किया है. ऐसे में पिछले सीजन प्लेऑफ खेलने वाली आरआर की कोचिंग से द्रविड़ को हटाए जाने का कठिन फैसला मैनेजमेंट ले सकती है.
केकेआर (KKR)
आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली केकेआर का आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. कई नजदीकी मैच गंवाने वाली टीम एक मजबूत प्लेइंग XI तैयार नहीं कर पाई है और संतुलन की कमी से हमेशा जूझती दिखी है जो उसके हार का कारण भी बनी है. केकेआर के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से हेड कोच चंद्रकांत पंडित की नौकरी पर खतरा आ गया है और अगले सीजन उन्हें हटाया जा सकता है.
बता दें कि चंद्रकांत पंडित को 2023 में केकेआर का हेड कोच बनाया गया था. उस सीजन टीम 7वें नंबर पर रही थी. 2024 में जब टीम चैंपियन बनी तो उसका क्रेडिट मेंटर गौतम गंभीर ले गए. 2025 में भी 10 मैच में 4 जीत के साथ केकेआर 7वें नंबर पर है. उसके पास प्लेऑफ में जाने का मौका है जो बेहद मुश्किल है. ऐसे में अगर टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई तो चंद्रकांत पंडित की नौकरी पर खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? वायरल हुआ Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के पास इतिहास रचने का मौका, CSK को हराकर तो रच देगी इतिहास
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ धोनी बना सकते हैं महारिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया है ये कारनामा