Home Sports IPL 2025: ‘दिल तो बच्चा है जी’, Virat Kohli का ये सेलिब्रेशन वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

IPL 2025: ‘दिल तो बच्चा है जी’, Virat Kohli का ये सेलिब्रेशन वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

0
IPL 2025: ‘दिल तो बच्चा है जी’, Virat Kohli का ये सेलिब्रेशन वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच में काफी कुछ घटा, लेकिन आखिरकार RCB ने बेहद जरूरी जीत हासिल कर ही ली. इस दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है, जिसमें कोहली बच्चों की तरह खुश होते दिख रहे हैं.

झूमते हुए सीढ़ियों से उतरे Virat Kohli

LSG के साथ खेले गए मैच में विराट कोहली आउट होकर जब पवेलियन लौटे, तो वह ड्रेसिंग रूम में चले गए और वहीं से बाकी का मैच देखने लगे. उन्होंने जितेश शर्मा के चौके-छक्कों पर तालियां बजाईं, तो वहीं जब दिग्वेश राठी ने मांकड़ रन आउट करने की कोशिश की, तो उन्होंने इसपर अग्रेशन भी दिखाया. वहीं, RCB की जीत को सेलिब्रेट करने में भी विराट कोहली ने कसर नहीं छोड़ी.

जैसे ही टीम जीत की दहलीज पर पहुंची, वैसे ही विराट कोहली ना सिर्फ उनके चेहरे पर बल्कि उनकी चाल में भी दिखी, क्योंकि जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तो काफी झूमते हुए दिखाई दिए. 

जश्न का वीडियो वायरल

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में जितेश शर्मा ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई और 6 विकेट से मुकाबला जिताकर टॉप-2 में पहुंचाया. इधर मैदान पर आरसीबी ने जीत दर्ज की, तो उधर ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या सहित पूरी टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. आरसीबी ने अपनी टीम का सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह कितने जोश के साथ इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

29 मई को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी RCB

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 अंक हासिल किए हैं और इसकी बदौलत टीम ने टॉप-2 में लीग स्टेज फिनिश किया है. इसका मतलब है बोल्ड आर्मी 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-1 खेलने वाली है, जिसमें जीतकर बोल्ड आर्मी सीधे फाॆइनल का टिकट कटाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने भरे स्टेडियम में खुल्लम खुल्ला अनुष्का शर्मा पर ऐसे लुटाया प्यार, देखते रह गए सब लोग



[ad_2]

Source link