
[ad_1]
Dushmantha Chameera catch video: इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ फिल्डिंग का स्तर भी काफी ऊंचा होता है. इसका सबूत हमें 18वें सीजन के हर मैच में देखने को मिल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच सीजन के 48वें मैच में डीसी के दुश्मंथा चमीरा ने ऐसा ही एक बेहतरीन कैच पकड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
चमीरा बने फ्लाइंग मशीन
केकेआर की पारी चल रही थी. पारी का आखिरी ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे थे. चौथी गेंद को अनुकूल राय ने मीड विकेट पर उड़ा कर मारा. गेंद बाउंड्री में जाती दिख रही थी लेकिन बीच में आ गए दुश्मंथा चमीरा. चमीरा ने हवा में उड़ते हुए अपनी विपरीत दिशा में न सिर्फ गेंद को रोका बल्कि सफलता पूर्व उसे पकड़ते हुए बल्लेबाज को पेवेलियन भेज दिया. इस कैच की तारीफ जमकर हो रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Is that Superman? 🦸♂️ No, it’s #DushmanthaChameera!
Is this the best catch of the tournament so far? 🤯
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/GeTHelSNLF#IPLonJioStar 👉 #DCvKKR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/2gl98tQN35
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2025
गेंदबाजी में रहे महंगे
दुश्मंथा चमीरा ने फिल्डिंग बेहद शानदार की लेकिन गेंदबाजी में वे सफल नहीं रहे. 3 ओवर में वे 46 रन लुटा बैठे. उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. वैसे डीसी की गेंदबाजी अपने होम ग्राउंड में साधारण रही और इसी वजह से केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बना गई.
रघुवंशी और रिंकू की शानदार बल्लेबाजी
केकेआर को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करनी पड़ी. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा अंगकृष रघुवंशी ने बनाए. उन्होंने 32 गेंद पर 44 रन बनाए. रिंकू ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए. गुरबाज ने 26, रहाणे ने 26 और सुनील नरेन ने 27 रन बनाए. इन पारियों के दम पर केकेआर 9 विकेट पर 204 रन बना सकी.
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: ‘पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे’, पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज
[ad_2]
Source link